आज देशभर में आज़ादी के 75वें साल का जश्न मनाया जा रहा है. देशभर से आज़ादी के जश्न की तस्वीरें आ रही हैं. इस खास मौके पर खेल जगत से भी स्वतंत्रता दिवस पर बधाई संदेश आया है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हरमनप्रीत समेत विराट कोहली और दुनियाभर के कई क्रिकेटर्स ने भारत को आज़ादी की बधाई दी है. क्रिकेटर्स के अलावा मीराबाई चानू, पीवी सिंधु और हॉकी टीम के स्टार मनप्रीत सिंह ने भी देश को बधाई दी है. आइये जानते हैं, आपके प्यारे स्पोर्ट्स स्टार्स ने भारत की आज़ादी पर क्या कहा.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
'आज़ादी के 75 साल. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.'
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लिखा,
'समानता का विचार, एकता, विविधता हमें एक साथ रखती है. मेरे सभी हिन्दुस्तानी साथियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई. जय हिंद.'
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बधाई देते हुए ट्वीट किया.
'यशस्वी 75 साल. भारतीय होने पर गर्व है. सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई. जय हिंद.'
ऋषभ पंत ने भी भारत की आज़ादी पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,
'आज़ाद घर बना, वीरों की वजह से. उन सभी को सेल्यूट, जो कि बिना रुके हमें सुरक्षित रखने के लिए काम करते हैं. सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनएं. जय हिंद'
भारतीय हॉकी स्टार मनप्रीत सिंह ने तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा,
'अपने खेले हर मैच में भारत के तिरंगे को सबसे ऊंचा लहराते देखने से अच्छी कोई फीलिंग नहीं होती. हमारा तिरंगा हमारी पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना हम सभी को एकजुट करता है.'
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी बधाई संदेश ट्वीट किया.
मीराबाई चानू ने भी भारतीय जवानों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की.
भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कई विदेशी क्रिकेटर्स ने भी भारत को बधाई संदेश भेजे. डेविड वॉर्नर ने भारत को अपना दूसरा घर बताते हुए ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,
'हिन्दुस्तान मैं मौजूद मेरे सभी परिवार और दोस्तों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन ने ट्वीट किया,
'मेरे सभी हिन्दुस्तानी दोस्तों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट किया और लिखा,
'75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, भारत। गर्व करो और लंबा खड़े रहो। आप सभी के लिए एक बेहतर कल का निर्माण कर रहे हैं!'
एबी डीविलियर्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई. जिसमें उनके अलावा जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, कगीसो रबाडा, केन विलियमसन, फाफ डू प्लेसी जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. एबी ने ट्वीट में लिखा,
‘76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई इंडिया. जब भी मैं भारत में खेलता हूं मुझे प्यार मिलता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस टीम के लिए खेल रहा हूं. हम सभी की तरफ से '75notout’ होने पर बधाई.'
अपनी आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर भारत आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 15 अगस्त की तारीख भारत के लिए बेहद खास है. क्योंकि इसी दिन 1947 में हम अंग्रेज़ों से से आज़ाद हुए थे.
बोल्ट ने न्यूज़ीलैंड को क्यों दे दिया झटका?