इंडिया वर्सेज़ ऑस्ट्रेलिया (IndvsAus). दोनों टीम्स के बीच वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. और अभी तक हुए दो मैच पूरे 50 ओवर भी नहीं चले. इन सबके बीच दिग्गज़ प्लेयर सचिन तेंडुलकरने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान वनडे क्रिकेट पर अपनी बात रखी. और कहा कि वनडे मैच बोरिंग होने लगे हैं. और इसमें कुछ बदलाव होने चाहिए.
सचिन तेंडुलकर ने साथ में ये भी कहा कि 15 से 40वें ओवर के बीच गेम अपना मोमेंटम खो देता है. सचिन के इस बयान पर अब पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने अपनी बात रखी है. और मज़ाकिया अंदाज में कहा है, कि कोई टीम 40 ओवर तक इस गेम को लेकर ही नहीं जाना चाहती.
क्रिकबज़ से बात करते हुए इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का ज़िक्र करते हुए जडेजाबोले,
‘मास्टर ने अपनी स्टेटमेंट दी, इसमें कोई डाउट नहीं है. लेकिन बात ये है कि जिन्होंने ये खेला है, वो इस बात को स्वीकार कर चुके है. 15 से 40वें ओवर के बीच खेल को रोक दिया है. वो वहां तक भी नहीं जा रहे हैं.’
इसके साथ सचिन तेंडुलकर ने ये भी कहा था, कि नई बॉल वाले कॉन्सेप्ट ने रिवर्स स्विंग वाले एलिमेंट को खत्म कर दिया है. और ये फॉर्मेट बोलर्स पर प्रेशर डालता है. अजय जडेजाने इस पर भी बात की. और कहा,
‘तेंडुलकर साहब ने कहा कि 15 से 40 ओवर का पीरियड बोरिंग हो रहा है. इन लड़कों ने कहा कि हम 40 ओवर तक खेलेंगे ही नहीं.’
इस मुद्दे पर जडेजा आगे बोले,
‘एक खास पीढ़ी के लोगों को याद होगा, कि यह एक दिवसीय क्रिकेट एक समय बिना 30 गज के घेरे के हुआ करता था. आप सभी नौ फील्डर्स को बाउंड्री पर भेज सकते थे. यह बोरिंग हो गया. और फिर सर्कल वाला कॉन्सेप्ट लाया गया. और फिर ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों को देखते हुए दो नई गेंदें लाई गईं. पहले जब वनडे क्रिकेट की शुरुआत हुई थी, तब इसको लाल गेंद से खेला जाता था. और इसने गेम को पूरे तरह से अलग बना दिया था.
यह फॉर्मेट हर पीरियड के हिसाब से बदला है. और हर तरह की टीम इस गेम में जीती और हारी है. आप साइंस को नहीं बदल सकते, 22 गज और साढ़े पांच आउंस की गेंद का वजन सेम है. लेकिन सीम का नेचर और पिच से कॉन्टैक्ट होने के बाद यह कैसा व्यवहार करेगी, यह गेंद के साथ बदल गया. तो एक समय पर खिलाड़ियों के हाथ में मारुति थी, और अगले वालों के पास फरारी. और फिर हम सोचेंगे कि फरारी वाले प्लेयर्स बहुत तेज जा रहे हैं. यह खेल बदलता रहा है और आज लड़कों ने यही करके दिखाया.’
बताते चलें, इससे पहले भी कई दफ़ा वनडे क्रिकेट को लेकर सवाल उठे हैं. रवि शास्त्रीभी इस गेम को 40 ओवर का करने की बात कर चुके हैं.