The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सेल्फी डालते हुए सचिन तेंडुलकर ने जो सवाल पूछा है, वो आपके क्रिकेट नॉलेज का सही इम्तिहान लेगा!

सचिन तेंडुलकर इंडिया लीजेंड्स टीम की कमान संभाल रहे हैं.

post-main-image
स्टेडियमें में गूंज रही सचिन...सचिन की आवाज (sachin_rt)

सचिन...सचिन...स्टेडियम में गूंजने वाली इस आवाज से हर क्रिकेट प्रेमी वाकिफ रहा होगा. जब जब क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने बल्ला थामा, ये आवाज क्रिकेट प्रेमियों को सुनने मिला. बाद में तेंडुलकर रिटायर हुए और स्टेडियम ये शोर भी थम सा गया. लेकिन एक बार फिर क्रिकेट स्टेडियम में ये आवाज गूंजने लगी है. वजह रोड सेफ्टी सीरीज़ में सचिन के हाथों में बल्ला थामना है.

इस टूर्नामेंट में महान सचिन तेंडुलकर इंडिया लीजेंड्स टीम की कमान संभाल रहे हैं. टूर्नामेंट में क्रिकेट की कुल आठ प्रमुख टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें रिटायर हो चुके क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं. इंदौर के होलकर स्टेडियम में 17 से 19 सितंबर तक इस टूर्नामेंट के 5 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसको लेकर क्रिकेट के सितारे चार्टेड विमान से इंदौर पहुंचे. इस दौरान फ्लाइट में बैठने के बाद सचिन तेंडुलकर ने सभी क्रिकेटर्स के साथ एक फ्रेम में सेल्फी ली. इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जो किसी भी क्रिकेट प्रेमी के पसीने छुड़ा देगा.

#Sachin ने पूछा मुश्किल सवाल

सचिन तेंदुलकर ने ट्रैवल के समय की दो तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. जिसमें उनके साथ युवराज सिंह, ब्रेट ली और शेन वॉटसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. सचिन ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 

‘क्या आप मुझे इन तस्वीर में अंतरराष्ट्रीय रन और विकेट की संख्या बता सकते हैं?’

उनके इस सवाल ने फैन्स को हाथ जोड़ने पर मजबूर कर दिया. क्योंकि इसमें काफी सारे प्लेयर्स नजर आ रहे हैं. साथ ही अधिकतर खिलाड़ी मास्क लगाकर बैठे हैं, जिस कारण उनका पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है. अब ऐसे में सचिन के सवाल का जवाब दे पाना काफी मुश्किल था. हालांकि सुजल नाम के एक फैन ने लिखा,

11,29,24,984 रन और 24768 विकेट.

अब ये जवाब कितना सही है, इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. 

# Legends पहुंचे इंदौर

मास्टर ब्लास्टर के अलावा ब्रायन लारा, युवराज सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, ब्रेट ली, शेन वॉटसन, शेन बॉन्ड, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान समेत कई और स्टार प्लेयर इंदौर के होलकर स्टेडियम में अपना कमाल दिखाएंगे. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें खेल रही हैं. जिसमें इंडिया लीजेंड्स के अलावा न्यूजीलैंड लीजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स शामिल हैं. टूर्नामेंट का उद्देश्य नागरिकों के बीच सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. सचिन की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है.

#Indore में होंगे ये मैच

इंग्लैंड लीजेंड्स Vs वेस्टइंडीज लीजेंड्स-  17 सितम्बर
दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स Vs श्रीलंका लीजेंड्स- 17 सितम्बर
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स Vs बांग्लादेश लीजेंड्स- 18 सितम्बर 
इंडिया लीजेंड्स Vs न्यूजीलैंड लीजेंड्स- 18 सितम्बर
इंग्लैंड लेजेंड्स Vs साउथ अफ्रीका लेजेंड्स- 19 सितम्बर 

T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले विराट कोहली एशिया कप 2022 के प्रदर्शन का फायदा ले गए