बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की पिचेज पर सवाल उठाने वाले सचिन की बात सुन मुंह छिपा लेंगे!

12:10 AM Mar 18, 2023 | विपिन
Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया है. लेकिन इस सीरीज़ के दौरान भारतीय पिचेज पर बहुत सवाल उठे थे. सचिन तेंडुलकर ने अब इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. 17 मार्च को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सचिन तेंडुलकर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट रोचक होना चाहिए. भले ही यह तीन-चार दिन में ही क्यों ना खत्म हो जाए.

Advertisement

सचिन ने कहा,

'टेस्ट क्रिकेट लोगों को खेल से जोड़े रखता है. ऐसे में यह मायने नहीं रखता कि मुकाबला तीन या पांच दिन में खत्म होगा. हम बाउंसी ट्रैक, स्पिनिंग ट्रैक, स्पिन पर खेलने के लिए बने हुए हैं...वे लोग भी ड्यूक्स, एसजी, कूकाबुरा जैसी गेंदों से खेलते हैं. ये सब बातें टेस्ट क्रिकेट को काफी रोचक बनाती हैं.'

सचिन ने इस बातचीत में आगे कहा,

'मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर ये है कि हम किस तरह से सतह पर खेलते हैं. वनडे और T20I फॉर्मेट पूरी तरह से बल्लेबाज़ों के पक्ष में रहते हैं. T20I में हर गेंद पर एक्शन होता है. वनडे में 310-320 रन अब आसानी से बनते हैं. ऐसे में दर्शकों को जोड़े रखने और टेस्ट क्रिकेट को नंबर-1 बनाए रखने के लिए गेंदबाज़ों के लिए भी पिच में कुछ होना चाहिए.'

सचिन ने आगे ये कहा,

'हमें टेस्ट मैच के जल्दी खत्म होने को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए. कोई दर्शक यह नहीं चाहता कि मुकाबले का नतीजा नहीं निकले. दर्शक मैदान पर बाउंड्रीज़ देखने जाते हैं. लेकिन कितने लोग एक अच्छा बोलिंग स्पेल देखना चाहते हैं. फास्ट बोलर्स जैसे शुरुआती स्पेल डालते हैं, वैसा एक स्पिनर क्यों नहीं कर सकता? वो एक चमत्कारिक स्पेल क्यों नहीं डाल सकता. अगर बल्लेबाज़ अच्छी बैटिंग करेगा तो वह ज़रूर रन बनाएगा.'

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी जीत, टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. तेंडुलकर का मानना है कि भारतीय टीम WTC फाइनल की प्रबल दावेदार है. भारत इस बार टेस्ट का वर्ल्ड चैम्पियन बन सकता है.

Advertisement
Next