फादर्स डे पर पिता को याद कर भावुक हुए सचिन, युवराज ने बेटे को दिया नाम!

08:39 PM Jun 19, 2022 | विपिन
Advertisement

19 जून यानि फादर्स डे. इस खास दिन पर सभी पिता के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को ज़ाहिर कर रहे हैं. इसी लिस्ट में टीम इंडिया के क्रिकेटर्स ने भी फादर्स डे पर अपने दिल की बात रखी है. सचिन तेंडुलकर से लेकर रोहित शर्मा और युवराज सिंह से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक कई क्रिकेटर्स ने फादर्स डे का बधाई संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

Advertisement

आइये इन संदेशों की शुरुआत करते हैं सचिन तेंडुलकर के संदेश के साथ. सचिन ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने दिवंगत पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं. सचिन ने कहा,

'हर किसी के पहले हीरो उसके पिता होते हैं. मैं भी इससे अलग नहीं हूं. मुझे आज भी वो सब याद है. जो उन्होंने मुझे सिखाया. उनका निस्वार्थ प्रेम, या कैसे उन्होंने मुझे खुद अपना रास्ता खोजने दिया. सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं.'

सिक्सर किंग युवराज सिंह इसी साल पिता बने हैं. उन्होंने इस खास मौके पर अपने बेटा का नामकरण किया. उन्होंने ट्विटर पर ऐलान करते हुए लिखा,

'इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है ओरियन कीच सिंह. मम्मी और डैडी अपने छोटे पुत्तर को प्यार करते हैं. तेरी हर मुस्कान से आँखे झिलमिलाती हैं. जैसे सितारों के बीच तेरा नाम लिखा है.'

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी फादर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. रोहित ने एक वीडियो को कोट करते हुए अपनी बेटी के बारे में लिखा,

'जबसे मैं पिता बना हूं मैं सिर्फ अपनी नन्हीं परी को सुरक्षित रखना चाहता हूं. चाहे मैं उसकी पिगीबैक राइड हूं या उसका पालना. उसकी सुरक्षा मेरी ज़िम्मेदारी है. उसके लिए हमेशा खड़े रहना मेरी प्राथमिकता है, क्योंकि वो मेरी दुनिया है.'  

वीरेंद्र सहवाग ने भी फादर्स डे पर ट्वीट किया. उन्होंने अपने पापा और अपने बच्चों के साथ की तस्वीर शेयर कर लिखा,

'बाज़ार में सब कुछ मिलता है, बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता!'

वीरू के अलावा हरभजन सिंह ने भी ट्वीट किया. उन्होंने फादर्स डे पर अपने पिता और अपने बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,

'एक बेहतरीन पिता का बेटा होने से लेकर दो शानदार बच्चों का पिता बनने तक. ये एक शानदार सफर रहा. सभी फादर्स को फादर्स डे की बधाई. आप सभी एक सुपरहीरो हैं.'

फादर्स डे के मौके पर सभी अपने पिता के लिए अपने प्यार और भावनाओं को दिखा रहे हैं. 

Advertisement
Next