संजू ने बैटिंग और कीपिंग ही नहीं एक और वजह से सबका दिल जीत लिया!

08:29 PM Aug 20, 2022 | निहारिका यादव
Advertisement

भारत ने शनिवार, 20 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे वनडे (IND vs ZIM 2nd ODI) में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. ये जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की लगातार 14वीं वनडे जीत भी है. टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला कर भारत ने ज़िम्बाब्वे को 38.1 ओवर में 161 रन पर ऑल-आउट कर दिया. गेंदबाजी में टीम के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर ने इनोसेंट काया, ल्यूक जोंगवे और जिम्बाब्वे के कप्तान रेज़िस चकबवा के तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल शार्दुल ठाकुर ने गेंद से विरोधी टीम पर शुरू से दबाव बनाए रखा. ठाकुर के अलावा मेन इन ब्लू के लिए मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुडा ने एक-एक विकेट लिए. 

Advertisement

पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत ने शुरुआती ओवर्स में जिम्बाब्वे की रन-स्कोरिंग गति को बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग से रोक दिया. जिम्बाब्वे के आठवें ओवर में जब टीम 20 रन के स्कोर पर थी तब मोहम्मद सिराज ने ताकुदज़वानाशे का विकेट लेकर टीम इंडिया का खाता खोला. हालांकि, विकेटकीपर संजू सैमसन ने इस विकेट में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ को आउट करने के लिए डाइविंग कैच लिया. साथ ही मैन ऑफ द मैच सैमसन ने इस मैच में शानदार तीरके से छक्का लगाकर टीम को जीत भी दिलाई.  

भारतीय बल्लेबाज़ी की बात करें तो संजू सैमसन ने सर्वाधिक और नाबाद 43 रन बनाए और छक्के के साथ 24.2 ओवर शेष रहते मैच को जीत के साथ खत्म किया. उनके अलावा शिखर धवन और शुभमन गिल ने 33, दीपक हुडा ने 25 रन की पारियां खेली. हालांकि केएल राहुल (1) और ईशान किशन (6) इस मैच में सस्ते में आउट हो गए.  संजू सैमसन को उनके शानदार 43 रन की पारी और स्टंप के पीछे तीन कैच लपकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में चुना गया. इस पर संजू सैमसन ने कहा, 

‘आप मैदान पर कितना भी समय बिताएं अच्छा लगता है. मैंने तीन कैच लपके लेकिन मैं एक स्टंपिंग से चूक गया. बतौर फील्डर हम उन चीजों को सुनने के आदी हैं जो हमने अच्छा नहीं किया. मुझे इस जीत में योगदान देकर बहुत अच्छा लगा. इस मैच में तेज गेंदबाजों ने सही लेंथ चुनी और इससे मुझे कीपिंग में बहुत मज़ा आया.’

इस मैच के हीरो रहे संजू सैमसन के इसी हम्बल व्यवहार को उनके फ़ैन्स बहुत सराहते हैं. ऐसा ही एक वाकया आज प्रेजेंटेशन के दौरान भी देखने को मिला. दरअसल, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने आज के इस मैच को कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद के लिए समर्पित किया. जिसमें उन्होंने एक छह साल के बच्चे को 500 डॉलर और जिम्बाब्वे की जर्सी डोनेट की. इस दौरान उस बच्चे को संजू सैमसन की साइन की हुई गेंद भी मिली. जिसे साइन कर उस बच्चे को देते समय संजू ने कहा, 

‘ये मेरे लिए बहुत ही मार्मिक पल है.’

उनके इस वीडियो पर फ़ैन्स ने संजू को बहुत सराहा है और उनके हम्बल नेचर के लिए उनकी प्रशंसा भी की. जिम्बाबे के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद अब भारतीय टीम अंतिम और तीसरा वनडे खेलने सोमवार 22 अगस्त को उतरेगी.


विराट कोहली क्रिकेट में 14 साल पूरे होने पर कह गए बहुत गहरी बात

 

Advertisement
Next