The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'सैमसन पूरा देश आपके साथ है'... इंग्लैंड दौरे की लिमिटेड ओवर्स टीम चुने जाते ही BCCI पर बरसे फ़ैन्स

संजू सैमसन के साथ नाइंसाफी हो रही?

post-main-image
संजू को फिर नहीं मिला मौका (TWITTER)

संजू सैमसन (Sanju samson). साल 2015 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुका खिलाड़ी. हालांकि इसके बाद भी पिछले साल सालों में वो महज़ 14 मैच ही खेल पाए हैं. ये अलग बात है कि इस दौरान लगभग हर IPL सीज़न उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस सीज़न भी उन्होंने IPL में शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद लोगों ने उन्हें इंडियन टीम में शामिल करने की मांग की. फिर उन्हें आयरलैंड के खिलाफ़ टीम में शामिल किया गया.

दो मैच की सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में उन्हें प्लेइंग XI में भी जगह मिली. जब टॉस के दौरान उनके टीम में होने की बात सामने आई, तो फ़ैन्स खुशी से झूम उठे. सैमसन दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे, और उन्होंने मैच में गदर काट दिया. संजू ने इस मुकाबले में आयरलैंड के बोलर्स की जमकर ख़बर ली और 42 गेंदों पर 77 रन ठोक डाले. जिसके बाद फ़ैन्स को लगा कि अब उन्हें लगातार मौके मिलेंगे. लेकिन इस मैच के दो दिन बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर के लिए टीम चुनी गई. जिसमें संजू सैमसन का नाम बस पहले T20 मैच के लिए ही था.

फ़ैन्स ने बोर्ड पर साधा निशाना

बस फिर क्या था, फ़ैन्स ने सोशल मीडिया पर BCCI को निशाने पर ले लिया. टीम अनाउंस होने के साथ ही सैमसन का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. फ़ैन्स ने बोर्ड पर सैमसन के साथ पक्षपात का आरोप लगाया. 

एक यूजर ने लिखा,

'संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ पहले T20 मैच में टीम का हिस्सा हैं. BCCI यह क्या है...?'
 

दूसरे यूजर ने लिखा,

'यह एक स्पष्ट संकेत है कि सैमसन T20 WC टीम का हिस्सा नहीं होंगे. अगर आप सोच रहे हैं कि उनका फैन बेस हर दिन क्यों बढ़ रहा है, तो इसका कारण ये है कि लोग ऐसे अंडरडॉग्स के साथ हमेशा खड़े रहते हैं जो टीम में जगह डिजर्व करते हैं.'
 

जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘BCCI पंत को और कितने मैच देगी? T20 करियर में फ्लॉप होने के बाद भी पंत को लगातार मौके मिल रहे हैं, जबकि संजू सैमसन को लगातार अनदेखा किया जा रहा है. BCCI शर्म करो.’

एक और यूजर ने लिखा,

'संजू सैमसन एक बार फिर टीम से बाहर हो गए. यह एक मेहनती क्रिकेटर के लिए काफी डिमोटिवेटिंग है. सैमसन पूरा देश आपके साथ है.'
 

बता दें कि संजू सैमसन ने IPL2022 के 17 मैच में 458 रन बनाए थे.

दीपक हूडा ने शतकीय पारी खेल बनाए कई रिकॉर्ड्स