सरफ़राज खान. कमाल की फॉर्म में हैं. और इसी फॉर्म के चलते उन्हें लगातार टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है. हजारों रन बनाने के बाद भी सरफ़राज टीम इंडिया से दूर हैं. यहां तक कि उन्हें अभी इंडियन टेस्ट टीम के आसपास भी नहीं देखा जा रहा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के पहले दो मैच की टीम में सरफ़राज का नाम नहीं है. जबकि लिमिटेड ओवर में लगातार खेल रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में भी एंट्री मिल गई है. सरफ़राज को मौका ना मिलने पर काफी बातें हो रही हैं. और अब एक BCCI सेलेक्टर ने इस मसले पर बात की है.
स्पोर्टस्टार से बात करते हुए नेशनल सेलेक्टर श्रीधरन शरत ने सरफ़राज के मुद्दे पर कॉमेंट किया. सरफ़राज के साथ उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पर भी बात की. शरत ने कहा,
'कोहली अभी भी एक मैच-विनर हैं. चेतेश्वर पुजारा बैटिंग में स्टैबिलिटी लाते हैं. रोहित शर्मा एक कमाल के लीडर और बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. शुभमन गिल और केएल राहुल के पास भी बेहतरीन क्षमता है.'
सरफ़राज के बारे में सवाल करने पर शरत ने कहा कि टीम के कंपोजिशन और बैलेंस को देखते हुए सरफ़राज की जगह नहीं बन पा रही. शरत ने कहा,
'वह निश्चित तौर पर हमारे रडार पर हैं. जल्दी ही सरफ़राज को उनका हासिल मिलेगा. टीम चुनते वक्त हमें कंपोजिशन और बैलेंस जैसी चीजों का ध्यान भी रखना होता है.'
बताते चलें कि सेलेक्शन कमिटी ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के सिर्फ पहले दो टेस्ट की टीम घोषित की है. बचे हुए दो टेस्ट की टीम बाद में चुनी जाएगी. सरफ़राज भले ही पहले दो मैच के लिए ना चुने गए हों, लेकिन अभी भी वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए खेली जाने वाली इस सीरीज़ का हिस्सा बन सकते हैं. सरफ़राज ने हाल ही में मुंबई के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफ़ी में दिल्ली के खिलाफ़ सेंचुरी मारी थी. हालांकि इस सेंचुरी के बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.