शाहीन शाह अफ़रीदी (Shaheen shah Afridi). पाकिस्तान के बेहतरीन फास्ट बोलर. शाहीन घुटने में चोट लगने के कारण पिछले कुछ महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं. हालांकि सर्जरी के बाद अब उन्हें फिट बताया जा रहा है और वो मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मैदान पर लौटने से पहले शाहीन ने अपने विपक्षी टीम को वार्निंग दे डाली है.
शाहीन जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान चोटिल हुए थे. इसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे थे. इस वजह से वो पहले एशिया कप और फिर इंग्लैंड के खिलाफ़ 7 मैच की T20 सीरीज़ से भी बाहर रहे थे. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने की शुरुआत में T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की थी. 15 सदस्यीय इस टीम में शाहीन अफरीदी का नाम भी शामिल है.
# Shaheen ने बताया अपना इरादा
युवा तेज गेंदबाज ने विरोधी टीम को वार्निंग देते हुए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
‘तूफान से पहले की खामोशी.’
#Shaheen ने खुद उठाया इलाज का खर्च?
इससे पहले शाहीन अफरीदी के इलाज को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की किरकिरी हो चुकी है. फास्ट बोलर की चोट को लेकर उनके होने वाले ससुर शाहिद अफ़रीदी ने PCB पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए कहा था,
‘अगर मैं शाहीन की बात करूं... कोई भी हो शाहीन की जगह... चाहे शाहीन हो या ना हो... अब वो लड़का खुद इंग्लैंड गया है. अपने टिकट पर गया, अपने पैसों पर रुका वहां पर. डॉक्टर के साथ उसने कॉन्टैक्ट किया है वहां. यहां से मैंने डॉक्टर अरेंज किया, वहां से उसने डॉक्टर को कॉन्टैक्ट किया. और अब वो सारा कुछ कर रहे हैं. इसमें PCB कुछ नहीं कर रहा है. तो ये कुछ चीजें हैं... ये नहीं कि वो इंजर्ड हो जाए तो...’
PCB ने भी दी थी सफाई
इस मामले को तूल पकड़ता देख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पर अपनी सफाई दी थी. PCB ने एक स्टेटमेंट जारी कहा था,
'PCB हमेशा से अपने खिलाड़ियों के लिए किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने और रिहैब की जरूरतों को पूरा करता आया है और आगे भी करता रहेगा.’
#ऐसा रहा है Shaheen का करियर
शाहीन अफ़रीदी के करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 25 मैच की 42 पारियों में 99 विकेट हासिल किये हैं. वहीं, 29 वनडे मैच में उनके नाम कुल 60 और 38 T20I मैच में उनके नाम कुल 47 विकेट हैं. शाहीन अफ़रीदी को मौजूदा क्रिकेट के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में गिना जाता है.
टीम इंडिया की इस हार पर भी क्यों खुश हैं कप्तान शिखर धवन?