The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शाहीन अफरीदी की इंजरी के खर्चे पर PCB ने क्या जवाब दिया है?

वसीम अकरम बोले, ये ज़्यादती है.

post-main-image
शाहीन शाह अफरीदी - रमीज़ राजा

शाहीन शाह अफरीदी. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़. शाहीन आज कल चर्चा में है. कारण उनका T20 वर्ल्ड कप की टीम में हुआ सेलेक्शन नहीं बल्कि चोट है. आपको याद होगा, एशिया कप से पहले शाहीन को पाकिस्तानी टीम से बाहर होना पड़ा था. उनके घुटने में चोट थी. 

अब हुआ ये कि हाल ही में अफरीदी की इस चोट पर उनके होने वाले ससुर शाहिद अफरीदी ने बात की है. उन्होंने कहा है कि शाहीन ने अपनी सर्जरी का खर्चा खुद उठाया. PCB ने शाहीन की कोई मदद नहीं की है. पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए शाहिद अफ़रीदी बोले, 

'अगर शाहीन की बात मैं करूं... कोई भी हो शाहीन की जगह... चाहे शाहीन हो या ना हो... अब वो लड़का खुद इंग्लैंड गया है. अपने टिकट पर गया, अपने पैसों पर रुका वहां पर. डॉक्टर के साथ उसने कॉन्टैक्ट किया है वहां. यहां से मैंने डॉक्टर अरेंज किया, वहां से उसने डॉक्टर को कॉन्टैक्ट किया. और अब वो सारा कुछ कर रहे हैं. इसमें PCB कुछ नहीं कर रहा है. तो ये कुछ चीजें हैं... ये नहीं कि वो इंजर्ड हो जाए तो...'

इन सब के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है. PCB ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमें उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में शामिल अपने दोनों खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी और फख़र ज़मां की इंजरी पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा, 

‘PCB को यह बताते हुए और अपडेट देते हुए खुशी हो रही है कि शाहीन शाह अफ़रीदी लंदन में अपने रिहैब में शानदार प्रगति कर रहे हैं. और ICC T20 World Cup 2022 ऑस्ट्रेलिया के लिए समय पर पूरी तरह से ठीक होने की राह पर हैं.’ 

शाहिद अफरीदी के बयान का जवाब देते हुए PCB ने आगे लिखा, 

‘ये कहने की ज़रुरत नहीं है, PCB हमेशा से अपने खिलाड़ियों के लिए किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने और रिहैब की जरूरतों को पूरा करती आई है और आगे भी करती रहेगी.’ 

PCB ने शाहिद अफ़रीदी के आरोपों पर खुलकर कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन एक राजनीतिक स्टेटमैंट जारी कर उन्होंने ये ज़रूर बता दिया कि PCB अपने खिलाड़ियों की हर संभव मदद करती है. आपको बता दें, शाहीन की सर्जरी एशिया कप से पहले हुई थी. और रिहैब के लिए वो पूरे एशिया कप में टीम के साथ ही घूमे थे. 

दूसरी तरफ शाहिद अफ़रीदी के इस बयान से पूरा पाकिस्तान क्रिकेट हिल गया है. उनके इस बयान पर अब पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ वसीम अकरम ने भी रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि अगर ऐसा हुआ है तो ये बहुत गलत है. पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए अकरम ने कहा, 

‘ये बहुत शॉकिंग है. वो हमारे टॉप के खिलाड़ी हैं. वो बॉक्स ऑफिस हैं. और अगर इस लड़के को हम नहीं देखेंगे और ये सच है तो ये ज़्यादती है. उनको सीधा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ घुटने के सर्जन के पास भेज देना चाहिए था. लेकिन वो अकेला ये सब कर रहा है. और जैसा कि मैंने कहा इस पर मैं अभी तक हैरान हूं.’

शाहीन अफ़रीदी को पाकिस्तान की T20 वर्ल्डकप टीम में चुना ज़रूर गया है. लेकिन वो अब भी पूरी तरह से टूर्नामेंट खेलने के लिए फिट नहीं हैं.

विराट कोहली की 71वीं सेंचुरी के बाद भी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स उनको रिटायर करवाने पर तुले हैं