The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई ये गुहार

अफरीदी ने BCCI पर भी कुछ कहा है.

post-main-image
पीएम मोदी से गुहार लगाएंगे अफरीदी (Getty/PTI)

इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत वहां जाकर खेलने से साफ मना कर चुका है. जिसके बाद इस टूर्नामेंट के पाकिस्तान में होने पर खतरा मंडराने लगा है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को अपने यहां आयोजित करने को लेकर अड़ा हुआ है. और अब दिग्गज पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने इस मसले पर बयान दिया है.

अफरीदी के मुताबिक वो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश करेंगे, कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ‘अधिक जिम्मेदारी’ दिखानी चाहिए, क्योंकि वो ‘बहुत मजबूत बोर्ड’ है. उन्होंने कहा,

‘अगर हम किसी से दोस्ती करना चाहें, और वो हमसे बात नहीं करे तो इसमें हम क्या कर सकते हैं? इसमें कोई शक नहीं है कि BCCI मज़बूत बोर्ड है. जब आप मज़बूत होते हैं तो आपके ऊपर ज्यादा ज़िम्मेदारी होती है. आप ज्यादा दुश्मन बनाने की कोशिश न करें, आपको दोस्त बनाने की ज़रूरत है. ज्यादा दोस्त बनाने से आप मज़बूत बनते हैं. मैं मोदी साहब से विनती करूंगा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने दें.’

साथ ही अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर कोई सवाल नहीं है. क्योंकि कई इंटरनेशनल टीम्स ने यहां का दौरा किया है. उन्होंने कहा,

‘जहां तक पाकिस्तान में सुरक्षा चिंता का सवाल है, तो हाल ही में कई इंटरनेशनल टीम्स ने यहां का दौरा किया. हमें भी भारत में सुरक्षा का खतरा रहता था, लेकिन अगर दोनों देशों की सरकार से अनुमति मिलती है तो ये दौरा होगा.’

# क्या है विवाद?

दरअसल पिछले साल BCCI सेक्रेटरी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ-साफ मना कर दिया था. उन्होंने कहा था,

‘एशिया कप 2023 एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. मैं ये बात बतौर ACC प्रेसिडेंट कह रहा हूं. हम वहां (पाकिस्तान) नहीं जा सकते, और वो यहां (भारत) नहीं आ सकते. पहले भी ऐसा हो चुका है कि एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेला गया है.’

# नजम सेठी ने दी धमकी

उनके इस बयान के बाद से ही PCB तिलमिलाई हुई है. बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी भारत का दौरा नहीं करने को लेकर कई बार धमकी भी दे चुके हैं. हाल ही में उन्होंने एक बयान में कहा था,

‘जब सभी टीम्स पाकिस्तान आ रही हैं, और उन्हें सुरक्षा का कोई मसला नहीं है, फिर टीम इंडिया सुरक्षा को लेकर क्यों परेशान है? अगर उसी तरह हम भी कहें कि हमें भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने में सुरक्षा की चिंता है. मैं यह मुद्दा उठाऊंगा.’

बताते चलें कि एशिया कप का आयोजन इस साल सितंबर के महीने में होना है. भारत के रुख को देखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना काफी मुश्किल लगता है. लेकिन पाकिस्तान बोर्ड इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर अड़ा हुआ है. अब देखना होगा कि इस टूर्नामेंट का आयोजन किस जगह पर होता है.

वीडियो: विराट कोहली के बारे में ये चीज़ भूल गए हैं आलोचक!