The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मैं 35 का हूं, 75 का नहीं...इंडिया A और दलीप ट्रॉफी टीम में नहीं चुने जाने के बाद छलका बैटर का दर्द

पिछले तीन सीज़न में इस बंदे ने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

post-main-image
कमाल के फॉर्म मे रहा है ये धुरंधर (Twitter/ShelJackson27)

न्यूजीलैंड A के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए इंडिया A टीम की घोषणा कर दी गई है. गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को 16 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है. इस टीम में ऋतुराज गायकवाड़, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव का नाम भी शामिल है. हालांकि सौराष्ट्र के धाकड़ बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) को टीम में जगह नहीं दी गई है.

पिछले 3-4 साल से जैक्सन ने रणजी ट्रॉफी में लगातार धमाल मचाया है. पिछले तीन सीज़न में उनके नाम 2000 से ज्यादा रन है. लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने उन्हें नज़रअंदाज़ किया. यहां तक कि दलीप ट्रॉफी के लिए घोषित वेस्ट जोन की टीम में भी उन्हें जगह नहीं दी गई है. जिसको लेकर सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपनी निराशा जाहिर की है. जैक्सन ने ट्वीट कर अपना दर्द साझा किया है.

# Sheldon Jackson हुए निराश

जहां पिछले कुछ समय से लगातार कई युवा क्रिकेटर्स को टीम में आजमाया जा रहा है, वहीं 35 साल के हो चुके जैक्सन (Sheldon Jackson) को अब तक मौका नहीं मिल पाया है. भारत ए की टीम से अनदेखा किये जाने के बाद जैक्सन ने ट्वीट करते हुए कहा,

‘मुझे भी यह सपना देखने और भरोसा करने का अधिकार है कि यदि मैंने लगातार तीन सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है, तो शायद मुझे मेरे प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा, मेरी उम्र नहीं देखी जाएगी. मैं यह सुनकर थक चुका हूं कि मैं अच्छा खिलाड़ी हूं और परफॉर्म भी करता हूं, लेकिन मेरी उम्र अधिक हो गई है. भाई मैं 35 का हूं, 75 का नहीं.’

इसके साथ ही जैक्सन ने 'स्पोर्टस्टार' को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना जाता है, यह समझ से बाहर है. उन्होंने कहा,

‘मैं इंडिया A की टीम में चुने जाने की उम्मीद कर रहा था. और ये उम्मीद करने में कुछ भी गलत नहीं है. आप मुझे दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुनते हैं, यह मेरी समझ से बाहर है. एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में आप हमेशा अपने आप को अपग्रेड करने का प्रयास करते हैं. लेकिन यह मेरे कंट्रोल से बाहर है, कुछ लोगों को लगता है कि मैं बहुत बूढ़ा हो गया है और इससे मुझे काफी निराशा हुई है.’

# Jackson का प्रदर्शन रहा है शानदार

सौराष्ट्र के बैटर जैक्सन ने साल 2006 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अब तक कुल 79 फर्स्ट-क्लास, 67 लिस्ट A और 70 T20 मुकाबले खेले हैं. जैक्सन ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 50.39 की औसत के साथ कुल 5947 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 19 शतक और 31 अर्धशतक है. जबकि लिस्ट A में उनके नाम 2346 रन हैं.

# India A की टीम इस प्रकार है

प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत, उपेंद्र यादव, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल, अर्जुन नगवासवाला.

बेन स्टोक्स ने बताई क्रिकेट से नफरत करने की वजह