शिखर धवन (Shikhar Dhawan). भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर. जब भी कोई बड़ा टूर्नामेंट हो, धवन कमाल की फॉर्म में होते हैं. हालांकि उन्हें पिछले कुछ समय से महज वनडे टीम में ही जगह मिल पा रही है. हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में धवन ने टीम की कप्तानी की थी. लेकिन T20I फॉर्मेट की जब बात आती है, तो शिखर धवन को मौके नहीं मिल पाते.
Advertisement
27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप की टीम में भी धवन को नहीं चुना गया. एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स ने केएल राहुल पर भरोसा जताया. और अब धवन ने इन मसलों पर पहली बार रिएक्ट किया है. धवन ने कहा है कि उन्हें एक ही फॉर्मेट में खेलने का कोई अफसोस नहीं है. देखिए वीडियो.
This browser does not support the video element.