The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शिखर धवन को बैटिंग करते देख Ajay Jadeja को सचिन क्यों याद आए?

पहले वनडे मैच में धवन कमाल के टच में दिखे.

post-main-image
धवन ने मचाया धमाल (BCCI)

शिखर धवन (Shikhar Dhawan). ODI क्रिकेट में इस साल भारत के सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज़. ये बात हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े कह रहे हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ दिखी कमाल की फॉर्म को धवन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में भी बरक़रार रखा, और शानदार पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिला दी. इसके बाद भारत के पूर्व धुरंधर क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने बाएं हाथ के इस ओपनर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

पहले वनडे मैच में धवन ने युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के साथ मिलकर बेहतरीन पार्टनरशिप करते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. T20I क्रिकेट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे धवन, वनडे क्रिकेट में मैच दर मैच शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला रहे हैं. इस पर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा है कि धवन अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की याद दिला रहे हैं.

# Sachin Tendulkar की याद दिला रहे Dhawan

अजय जडेजा के मुताबिक धवन अपने खेल को समय के अनुसार तेजी से बदल रहे हैं, क्योंकि अगली पीढ़ी भी टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा रही है. जडेजा ने कहा,

‘हमेशा एक ऐसा समय आता है, जब आप फिर से ऊर्जावान होते हैं और आप अपने खेल को बदलते हैं. क्योंकि अगली पीढ़ी हमेशा तेज और होशियार होती है. और वे हमेशा आपको पुश करते रहते हैं. धवन ने अपने खेल को बदला है. वो सचिन तेंदुलकर के पुराने दिनों की याद दिला रहे हैं. जब युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे थे, तब उन्होंने अपने करियर में ठीक यही काम किया. युवा खिलाड़ियों के साथ कदम से कदम मिलाए रखने के लिए उन्होंने अपने खेल में काफी बदलाव किया है.’

जडेजा ने मैच में शुभमन गिल और धवन की पार्टनरशिप की बात करते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे को संभलने का कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने कहा,

‘जिम्बाब्वे के पास पहले 10 ओवर्स में ही वापसी का मौका था, लेकिन धवन और गिल की पार्टनरशिप ने इसे बंद कर दिया. यह दोनों बल्लेबाजों की मैच्योरिटी को बताता है. धवन ने पूरी तरह से सीनियर पार्टनर की भूमिका निभाई, उन्हें पता था कि मैच जीतने के लिए क्या करना है.’

# IndvsZim - मैच में क्या हुआ?

मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिम्बाब्वे ने धीमी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े. पहला विकेट गिरने के बाद विकेट्स गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं और जिम्बाब्वे की पूरी टीम 189 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए इंजरी से लौट रहे दीपक चाहर ने तीन विकेट लिए. चाहर के अलावा प्रसिद्ध और अक्षर पटेल के नाम भी तीन-तीन विकेट रहे.

कमाल की गेंदबाज़ी के बाद इंडियन ओपनर्स गिल और धवन ने बिना कोई विकेट गंवाए भारत को ये मैच जिता दिया. शुभमन गिल ने 82 और शिखर धवन ने 81 रन की पारियां खेलीं. दोनों टीम्स के बीच अगला मैच शनिवार 20 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.

ICC के 2023-27 क्रिकेट शेड्यूल में मैच की संख्या बढ़ने का क्या असर होगा?