The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

T20 वर्ल्डकप की टीम देख शोएब अख़्तर ने गुस्से में बाबर, कोच, सेलेक्टर सबको लगाई फटकार!

शोएब अख्तर ने चीफ सेलेक्टर और हेड कोच पर निशाना साधा

post-main-image
पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से शोएब अख्तर नाखुश (फोटो: फाइल)

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने गुरूवार 15 सितंबर को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट के लिए घोषित पाकिस्तान टीम में तमाम उलटफेर देखने को मिले. स्क्वॉड में कुछ बड़े और नए चेहरों की एंट्री हुई. तो वहीं कुछ अहम खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया. इस फेरबदल से नाख़ुश पाकिस्तानी दिग्गज तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) और टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) पर निशाना साधा है. 

शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तान के पास एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका से मिली हार के बाद अपनी टीम के मिडल आर्डर की समस्या को हल करना एक मुद्दा था. लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने खराब T20 वर्ल्ड कप के लिए निराशाजनक टीम की घोषणा की है. अख्तर के मुताबिक मेन स्क्वॉड में बल्लेबाज़ फख़र ज़मां (Fakhar Zaman) को शामिल नहीं करना सबसे बड़ी गलती है. उन्होंने टीम सेलेक्शन पर अपनी राय रखते हुए कहा, 

‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या टीम सेलेक्ट की है. प्रॉब्लम मिडल ऑर्डर की थी लेकिन उन्होंने कहा की कंसिस्टेंसी के साथ हम ऐसा डिसीज़न करेंगे जो आपको बड़ा पसंद आएगा. मतलब हमलोग ऐसा बुरा डिसीजन लेंगे कि मिडल ऑर्डर चेंज ही नहीं करेंगे. मैंने हजारों बार कहा है कि फख़र ज़मां को पावरप्ले के छह ओवर खेलने का मौका दो. ऑस्ट्रेलिया में गेंद उसे सूट करेगी लेकिन सेलेक्टर्स को तो बाबर आज़म को ही ऊपर रखना है.’

शोएब अख्तर ने इसके बाद पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम को उनके औसत फैसलों के लिए फटकार लगाई.  अख़्तर ने T20 क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं होने के लिए अपने पूर्व साथी और टीम के कोच सकलैन की भी आलोचना की. उन्होंने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, 

‘जब चीफ सेलेक्टर औसत होगा तब उनके निर्णय भी औसत ही होंगे. सकलैन मुश्ताक ने आखिरी बार 2002 में क्रिकेट खेला था. मैं ये कहना नहीं चाहता क्योंकि वह मेरा दोस्त है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें T20 क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी है. मुझे नहीं लगता कि ये उनकी खूबी है. इस बीच मोहम्मद युसूफ भी टीम में नहीं हैं. अगर वो टीम में होते तो हमारी बल्लेबाजी अच्छा प्रदर्शन कर पाती. युसूफ ड्रेसिंग रूम का एक शो पीस बन गए हैं. 

इफ्तिखार अहमद मिस्बाह पार्ट टू हैं.  माशाअल्लाह, हमारे पास रिज़वान पहले से थे और अब उनके पास कंपनी के लिए इफ्तिखार हैं. इस टीम के साथ हम पहले दौर में ही बाहर हो सकते हैं. मैं वास्तव में डरा हुआ हूं क्योंकि हमारी बल्लेबाज़ी में गहराई नहीं है. हमारा कप्तान भी इस प्रारूप के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि वह हमेशा क्लासिक कवर ड्राइव की तलाश में रहता है. वो क्लासिक दिखना चाहते हैं.’

पाकिस्तानी के T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की घोषणा के बाद शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेट फ़ैन्स और क्रिकेट दिग्गज अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस क्रम में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भी पाकिस्तानी स्क्वॉड पर अपनी राय राखी है. उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा के बाद मोहम्मद आमिर ने सेलेक्टर्स की चुटकी लेते हुए ट्वीट किया था कि 

‘चीफ सेलेक्टर की चीप सेलेक्शन.’

T20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम की बात करें तो टीम की कप्तानी बाबर आज़म (Babar Azam) के कंधों पर है. वहीं शादाब खान (Shadab Khan) को उप कप्तान बनाया गया है. इस टीम में तेज गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Junior) की वापसी हुई है. दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप 2022 में चोट के चलते टीम से बाहर थे. साथ ही टीम में टॉप आर्डर बल्लेबाज़ शान मसूद (Shan Masood) को पहली बार T20 फॉर्मेट में शामिल किया गया है. दिसंबर 2021 में आखिरी बार टीम का हिस्सा रहे हैदर अली (Haider Ali) की भी टीम में वापसी हुई है. पाकिस्तान टीम के रिज़र्व प्लेयर्स की बात करें तो इनमें फखर ज़मां (Fakhar Zaman), मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) और शाहनवाज़ दहानी (Shahnawaz Dahani) शामिल हैं.

T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम: 
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद वसीम जूनियर , नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उस्मान कादिर

रिज़र्व प्लेयर्स : फख़र जमां, मोहम्मद हारिस और शाहनवाज दहानी.

Virat Kohli 71st Century के बाद भी Pakistan Cricketers उनको रिटायर करवाने पर तुले हैं|