राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid). भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच. एक बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ-साथ द्रविड़ अपने जेंटलमैन बिहेवियर के लिए भी खूब तारीफ़ बटोरते थे. उनकी पर्सनैलिटी ही ऐसी थी, कि कोई बहुत गुस्से वाला क्रिकेटर भी उन्हें उकसा नहीं पाता था. हालांकि कुछ मौकों पर द्रविड़ ने अपने स्वभाव के बिल्कुल उलट मैदान पर गुस्सा भी जाहिर किया. ऐसा ही एक वाकया पाकिस्तान के दिग्गज बोलर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने शेयर किया है.
एशिया कप 2022में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले, दोनों देशों के प्लेयर्स के बीच की राइवलरी को याद करते हुए शोएब अख्तर ने साल 2004 के एक मुक़ाबले का ज़िक्र किया. इस दौरान द्रविड़ पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज से भिड़ गए थे. अख्तर के मुताबिक वो इस बात से हैरान थे कि राहुल द्रविड़ भी मैदान पर लड़ सकते हैं.
# Akhtar पर भड़के थे Dravid
शोएब अख्तर ने यूं तो किसी मैच का नाम नहीं लिया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने क़िस्सा सुनाया, उससे लग रहा है कि वह साल 2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया वनडे सीरीज़ का मुकाबला होगा. अख्तर ने कहा,
'मैंने पहली बार इस जेंटलमैन क्रिकेटर को ऐसा व्यवहार करते देखा था. वह मेरे ऊपर गुस्सा गए थे. हम एक-दूसरे की तरफ दौड़ रहे थे, जिस दौरान हम टकरा गए. हम उस मैच में जीतने के क़रीब थे और राहुल द्रविड़ दौड़ते हुए मेरे नजदीक आ गए. मैंने उनसे कहा कि तुम अपनी तरफ दौड़ो, और मैं अपनी तरफ दौड़ूंगा. राहुल इसी बात पर भड़क गए.
जिसके बाद मैंने उनसे पूछा ‘राहुल आप इतने आक्रामक क्यों हो रहे हो? मुझे पता है कि क्लाइमेट चेंज हो रहा है, लेकिन बात यह है कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आप भी लड़ सकते हैं.' लेकिन ये महज़ एक नॉर्मल बात थी. राहुल सच में एक जेंटलमैन हैं.’
अख्तर ने साथ ही बताया कि उसी मैच के दौरान मोहम्मद कैफ़ की एक बात से उन्हें भी गुस्सा आ गया था. उन्होंने कहा,
‘जब मैं बोलिंग करने के लिए दौड़ रहा था और गेंद डालने ही वाला था, तभी मोहम्मद कैफ़ क्रीज़ से पीछे हट गए. मैंने उनसे कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं ज्यादा बहुत गुस्से में था. इसलिए, इसी मैच में मैंने उन्हें और युवराज को आउट किया.’
इस सीरीज़ के दौरान साल 1989 के बाद पहली बार टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा कर रही थी. इस सीरीज़ से पहले भारतीय टीम ने 2003 वर्ल्ड कपके ऐतिहासिक मुकाबले में पाकिस्तानी टीम का सामना किया था. जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. उस मैच में जिस तरह से शोएब अख्तर की पिटाई हुई थी, उसके बाद से ही वो भारतीय टीम के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने को आतुर थे. और यही वजह रही कि द्रविड़ जैसे शांत खिलाड़ी से उनकी नोकझोंक हो गई.
ICC के 2023-27 क्रिेकेट शेड्यूल में मैचों की संख्या बढ़ने का क्या असर होगा?