IRE vs SA 3rd ODI में वर्ल्ड रिकॉर्ड सेंचुरी बनाने वाले सिमी सिंह का सफऱ

11:33 AM Jul 17, 2022 | गरिमा भारद्वाज
Advertisement

This browser does not support the video element.

एक बल्लेबाज़ हैं सिमी सिंह. भारत के लिए तो नहीं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. आयरलैंड की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सिमी ने वनडे क्रिकेट में आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. सिमी भारतीय मूल के आइरिश खिलाडी हैं. जो कि साल 2018 से आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. हाल में ही आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच एक इंट्रस्टिंग सीरीज़ खेली जा रही थी. आयरलैंड सीरीज़ जीतने से तो चूक गया लेकिन सिमी सिंह ने नंबर आठ पर बैटिंग करते हुए वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सिमी सिंह ने आठवें नंबर पर आकर शतक जड़ा. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि कोई खिलाड़ी आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आया हो और उसने वनडे क्रिकेट में शतक बनाया हो. सिमी की इस पारी से पहले इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ आठवें नंबर पर 95 रनों की पारी खेली थी. वोक्स का रिकॉर्ड टूट गया है और इस नंबर पर सिमी सिंह नए रिकॉर्ड होल्डर हैं. देखें वीडियो. 

Advertisement

This browser does not support the video element.

Advertisement
Next