The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अफ़रीदी ने विराट को दी संन्यास पर सलाह, इंडियन स्टार बोले- 'कुछ लोग सिर्फ एक बार संन्यास लेते हैं'

शाहिद अफ़रीदी ने विराट कोहली को उच्च स्तर पर संन्यास लेने की सलाह दी थी.

post-main-image
विराट कोहली, शाहिद अफ़रीदी (फोटो: ऐपी)

विराट कोहली (Virat Kohli). भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपना 71वां शतक जड़ फॉर्म में वापसी की है. लंबे समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे कोहली ने एशिया कप 2022 में एक शतक के साथ दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली. कोहली की इन शानदार पारियों ने सभी क्रिकेट फैंस का दिल खुश कर दिया. हालांकि पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने विराट की इन परियों के बावजूद उनके संन्यास पर बात की है. अफरीदी की विराट को दी गई इस अजीबो-गरीब सलाह ने क्रिकेट बिरादरी में हलचल मचा दी है.

शाहिद अफरीदी की ये सलाह ऐसे वक्त पर आई है जब विराट कोहली एशिया कप 2022 के दूसरे सबसे अधिक रन स्कोरर रहे हैं.  कोहली ने इस दौरान पांच मैच में 92 की औसत और 147.59 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट और औसत टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से कहीं बेहतर रहा. रिज़वान ने एशिया कप 2022 में छह मैच में 56 की औसत और 117 के स्ट्राइक रेट से कोहली से केवल पांच रन अधिक बनाए.

विराट के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए तमाम भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स को शाहिद अफरीदी की ये सलाह बेमतलब की लगी. सोशल मीडिया पर अफरीदी की काफी आलोचना भी हुई. भारतीय क्रिकेट फ़ैंस के अलावा पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने इस मामले में शाहिद अफरीदी की चुटकी ली है. अमित मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, 

‘प्रिय अफ़रीदी, कुछ लोग केवल एक बार रिटायर होते हैं. इसलिए कृपया विराट कोहली को इन सब से बख्श दें.’

अमित मिश्रा ने इस ट्वीट के साथ अफरीदी पर तंज कसने की कोशिश की. बता दें, अफरीदी अपने करियर में कई बार संन्यास लेने के लिए मशहूर हैं. उनका पहला टेस्ट संन्यास 2006 में आया था जिसे कुछ ही हफ्तों में वापस ले लिया गया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ एक टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी करने के बाद 2010 में फिर से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. 2011 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले अफ़रीदी ने इस टूर्नामेंट के बाद खेल के सभी फोर्मट्स से संन्यास की घोषणा की. लेकिन बोर्ड के आग्रह पर इसे फिर से वापस ले लिया. उन्होंने 2015 के ODI विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया और अंत में 2017 में खेल के सभी फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया.

अफ़रीदी ने विराट पर क्या कहा?

विराट को संन्यास लेने की सलाह वाले पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब अफरीदी ने ये कहा कि विराट को समय की बेहतर समझ है, इसलिए शायद वो खेल को अपने चरम पर छोड़ देंगे. अफरीदी ने समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा था, 

‘विराट ने जिस तरह से खेला है, उन्होंने अपने करियर की जो शुरुआत की है, उसमें खुद का नाम बनाने से पहले उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. वो एक चैम्पियन हैं और मेरा मानना ​​है कि एक समय ऐसा आता है जब आप संन्यास की ओर बढ़ रहे होते हैं. ऐसे में आपका उद्देश्य अपने उच्च स्तर पर रहते हुए बाहर होना रहना चाहिए.’

उन्होंने इस मामले में आगे कहा, 

‘यह उस स्तर तक नहीं पहुंचना चाहिए जहां आपको टीम से हटा दिया जाता है. हालांकि ऐसा शायद ही कभी होता है. बहुत कम खिलाड़ी ऐसा निर्णय लेते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि जब विराट अपने संन्यास का फैसला करेंगे तो वो इसे स्टाइल में करेंगे. और संभवत: उसी तरह से करेंगे जैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी.’

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अफरीदी की ये टिप्पणी कोहली फ़ैन्स को बहुत अच्छी नहीं लगी. क्योंकि एशिया कप 2022 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है. वो जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हैं. विराट T20 वर्ल्ड कप टीम का अहम हिस्सा भी हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले विराट की फॉर्म में वापसी टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत हैं.  

Virat Kohli ने Asia Cup में अपने प्रदर्शन से Babar Azam को पछाड़ा