The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ईमेल भेजने का ये तरीका सीख, आप बचा लेंगे तगड़ा स्पेस!

ईमेल इनबॉक्स और सेंट दोनों फ़ोल्डर में पड़ा रहता है.

नोट्स लेना और बनाना एक बेसिक सी बात है. बचपन में ही अगर नोट्स लेने की आदत पड़ गई तो बुढ़ापे तक साथ निभाती है. डिजिटल दौर है तो आजकल नोट्स डायरियों पर कम और मोबाइल पर ज्यादा बनने लगे हैं. हमारे बॉस भी नोट्स बनाते हैं लेकिन सेव करते हैं ईमेल पर. नोट्स तक तो ठीक था, लेकिन डॉक्यूमेंट्स से लेकर इमेज तक जो भी उनको संभाल कर रखना होता है उसको खुद ही ईमेल (email) कर देते हैं. शायद Google Keep, Google Photos और Apple Notes के जमाने में ये आपको बोरिंग सा लगे लेकिन कारगर बहुत है. आसान सा तरीका है कि जो भी जानकारी संभाल कर रखनी है उसको खुद को मेल कर दिया जाए. तरीका सही है लेकिन एक दिक्कत है कि स्पेस दोनों तरफ से खाता है. मतलब ईमेल इनबॉक्स और सेंट दोनों फ़ोल्डर में पड़ा रहता है. देखें वीडियो.