The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मत पूछो कि कौन है, कौन नहीं...सनी पाजी ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड को पर सही बात बोली है

वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है.

post-main-image
सुनील गावस्कर और टीम इंडिया (AP)

BCCI ने सोमवार, 12 सितंबर को T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी. ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर के महीने में शुरू होने वाले इस इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. वहीं संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं.

मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर समेत चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाई प्लेयर्स के तौर पर टीम में जगह दी गई है. ओवरऑल देखा जाए तो कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर टीम एशिया कप की तरह ही है. जिसके बाद क्रिकेट पंडित टीम सेलेक्शन को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं. अब दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी टीम को लेकर अपनी राय रखी है.

# Gavaskar ने टीम को बताया संतुलित

सुनील गावस्कर के मुताबिक टीम सेलेक्शन को लेकर शिकायत हो सकती है, लेकिन टीम संतुलित है. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से कहा,

‘मेरे हिसाब से यह टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी से टीम इंडिया काफी दमदार नजर आ रही है. टीम अब अपना टोटल डिफेंड कर सकती है. ये शुरुआत में बोलिंग करेंगे तब भी विकेट लेंगे. वहीं डेथ ओवर्स में भी ये कमाल कर सकते हैं. दीपक चाहर टीम में नहीं हैं, लेकिन अर्शदीप सिंह को रिटेन किया गया है. मुझे यह अच्छा सेलेक्शन लग रहा है.’

# टीम को करना चाहिए सपोर्ट

गावस्कर के मुताबिक जो टीम चुनी गई है वो काफी अच्छी है. और हमें अपने प्लेयर्स को बैक करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा,

‘यह T20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन स्क्वॉड है. तो अब ये मत पूछो कि कौन है टीम में, और कौन नहीं. हमें पूरी तरह से इस टीम को बैक करना चाहिए. अब सेलेक्शन हो चुका है और हमें इसको पूरी तरह से बैक करना चाहिए.’

# Ravi Bishnoi को मिलेंगे और मौके

टीम में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर टीम में रखा गया है. जिसको लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. इस पर गावस्कर ने कहा,

‘रवि विश्नोई के पास अभी काफी समय है. एक-दो साल में फिर से T20 विश्व कप है. इतने सारे T20 विश्व कप हैं जो वह फ्यूचर में खेल सकते हैं. उन्हें अब इस तरह से प्रदर्शन करना चाहिए कि वो ऐसे खिलाड़ी बन जाए, जिन्हें ड्रॉप ना किया जा सके. इसलिए बिश्नोई के टीम में शामिल नहीं होने को देखने का यही एकमात्र तरीका है.’

#T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह,जसप्रीत बुमराह.

स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से बाबर आजम को पीछे छोड़ा