The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सुनील गावस्कर ने कहा, 'ये टीम T20 वर्ल्डकप जीत सकती है बशर्ते ये चीज़ उनका साथ दे दे'

टीम इंडिया ने 2007 में पहली और आखिरी बार इस टूर्नामेंट को जीता था.

post-main-image
गावस्कर को टीम से बड़ी आस (FILE)

अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियां चल रही हैं. BCCI ने सोमवार, 12 सितंबर को इस मेगा इवेंट के लिए टीम की घोषणा भी कर दी है. इस इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. जिसके बाद से ही क्रिकेट पंडित और कई दिग्गज इसे लेकर अपनी राय दे रहे हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया इस बार 15 साल के सूखे को खत्म कर सकती है. इन तमाम चीज़ों के बीच पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी अपनी बात रखी है. 

भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में इस टूर्नामेंट को जीता था. ये पहला मौका था जब T20 वर्ल्ड कप खेला गया था. इसके बाद टीम साल 2014 में फाइनल तक पहुंची. लेकिन इस दौरान फाइनल में टीम को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा. बीते साल खेले गए विश्वकप में भी भारतीय टीम को हारकर बाहर होना पड़ा था. लेकिन अब नए साल में नई तैयारियों, टीम, कप्तान, कोच के साथ भारत को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 

#Gavaskar को टीम से बड़ी उम्मीद

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के मुताबिक टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए थोड़े से किस्मत के साथ ज़रूरत हैं. उन्होंने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के साथ बात करते हुए कहा,

‘मेरा मानना ​​​​है कि यह भारतीय टीम थोड़े से भाग्य के साथ विश्व कप की ट्रॉफी घर ला सकती है, जैसा हर टीम के साथ होता है. बशर्ते इसके लिए टीम को थोड़ा सा भाग्य का साथ मिले.’

टीम में मोहम्मद शमी के नहीं होने वाले सवाल को लेकर गावस्कर ने कहा कि हमें टीम में चुने गए प्लेयर्स का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा,

‘एक बार टीम चुने जाने के बाद, यह हमारी भारतीय टीम है और हम सभी को इसका समर्थन करना होगा. हमें सेलेक्शन में हुई चूक की बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह कुछ खिलाड़ियों का मनोबल गिरा सकता है.’

सेलेक्टर्स ने 15 सदस्यीय टीम में  मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी है. शमी समेत चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय प्लेयर्स के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. ओवरऑल देखा जाए तो कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर टीम एशिया कप की तरह ही है. जिसके बाद क्रिकेट पंडित टीम सेलेक्शन को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं. 

#T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले विराट कोहली एशिया कप 2022 के प्रदर्शन का फायदा ले गए