The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'इंडिया पाकिस्तान का मैच मेरे लिए...'

सूर्या ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 26 बॉल पर 68 रन ठोके थे.

post-main-image
सूर्यकुमार यादव (Courtesy: AP)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav). इंडियन मिडल ऑर्डर की सबसे अहम कड़ी. लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में सूर्या जिस तेजी से बढ़े हैं और जिम्मेदारी संभाली है, वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. सूर्या ने फिलहाल चल रहे एशिया कप 2022 में भी ऐसा ही कुछ किया. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ़ सूर्या जब बैटिंग करने आए, तब इंडिया ने 13 ओवर्स में बोर्ड पर 94 रन लगाए थे.

इसके बाद सूर्या शो शुरू हुआ और हॉन्ग कॉन्ग की बॉलिंग की ऐसी की तैसी कर दी. सूर्या ने 26 बॉल में छह चौके और छह छक्के लगाकर 68 रन जड़ दिए और इंडिया को 192 तक पहुंचाया. इस मैच के बाद सूर्या ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'फॉलो द ब्लूज़' पर बातचीत की. इसमें उन्होंने इंडिया-पाकिस्तान के सुपर फोर के मैच, अपनी तैयारी पर और भी कई पहलुओं पर बात की.

इंडिया-पाकिस्तान की राइवलरी के बारे में पूछे जाने पर सूर्या ने कहा,

‘जब मैं बड़ा हो रहा था, तब इस मैच पर बहुत बात होती थी. लोग कहते थे ये सबसे बड़ी राइवलरी है. पर जब मैं या कोई और प्लेयर ग्राउंड पर खेलने उतरता है, तब हमारे लिए ये किसी भी दूसरे गेम की तरह ही होता है. जब हम खेलने उतरते हैं, तब हमारी तैयारी मैदान पर दिखती है. इसलिए इस मैच के दौरान भी मेरे लिए सब वैसा ही रहता है. मैं राइवलरी और लोग क्या सोच रहे हैं, उस बारे में नहीं सोचता. मैं सिर्फ अपना गेम खेलने की कोशिश करता हूं.’

इसके बाद सूर्या ने मैच से पहले अपनी तैयारी और मेंटैलिटी पर भी बात की. हाई-इंटेंसिटी मैच से पहले सूर्या कैसी तैयारी करते हैं, उन्हीं से सुनिए,

‘मेरे हिसाब से मैने हमेशा अच्छी तैयारी की है. पिछले तीन-चार साल में मैने एक नई चीज़ की है - मैं एक कमरे में बैठ कर बार-बार अपनी बैटिंग देखता हूं. इससे मैं बाकी टीम्स से एक कदम आगे रहने की कोशिश करता हूं. इससे मुझे लगता है मेरी तैयारी अच्छी रही है और मैं ऐसा ही करता रहूंगा.’

सूर्या ने अपने फेवरेट शॉट के बारे में भी बताया. सूर्या ने कहा कि उन्हें स्वीप शॉट खेलना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा,

‘मुझे स्वीप खेलना पसंद है. स्पिनर्स और पेसर्स, दोनों की बॉलिंग पर. पर ये मैं सिर्फ तभी करता हूं जब स्वीप खेलने की जरूरत हो. अभी की क्रिकेट में क्रीज़ के चारों तरफ शॉट्स खेलने की जरूरत है. और इसलिए मैं हर तरह के शॉट्स खेलने की कोशिश करता हूं. मैं रणजी ट्रॉफी में भी ऐसे ही खेलता था. पेसर्स के खिलाफ स्वीप नहीं खेल पाता हूं तो स्कूप शॉट खेल लेता हूं. पर मेरा माइंडसेट हर फॉर्मेट में एक ही रहा है.’

इंडिया के टॉप ऑर्डर की हालिया फॉर्म देखते हुए सूर्य का रोल इंडियन टीम में और अहम हो जाता है. उम्मीद है कि 4 सितंबर, संडे को भी सूर्या अपनी फॉर्म जारी रखेंगे.

विराट कोहली, रोहित शर्मा और के एल राहुल यही तीन टीम इंडिया को T20 विश्व कप हरवाएंगे!