सूर्यकुमार यादव ने एक मैच में तोड़े दो WORLD RECORD

10:26 AM Oct 03, 2022 | विपिन
Advertisement

This browser does not support the video element.

57, 43, 49, 61...जब किसी टीम के टॉप-4 20 ओवर के मैच में ऐसी हाहाकार वाली बैटिंग करें तो फिर 237 रन जैसा पहाड़ ही खड़ा होता है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे T20I में भारतीय टीम ने ये कारनामा किया है.टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने बोर्ड पर इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया कि विरोधी टीम आधे मैच में ही मुश्किलात में फंस गई. केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57, रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 43, विराट कोहली ने 28 गेंदों में नाबाद 49, दिनेश कार्तिक ने सात गेंदों में नाबाद 17 और सूर्यकुमार यादव ने महज़ 22 गेंदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.  सूर्यकुमार यादव ने इस पारी में तूफान ला दिया. तूफान भी ऐसा वैसा नहीं, बल्कि रिकॉर्ड्स वाला तूफान. देखें वीडियो 

Advertisement

Advertisement
Next