The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मैंने ऐसा कभी नहीं देखा...विराट कोहली के दिल छूने वाले जेस्चर पर बोले सूर्यकुमार यादव

सूर्या की कुटाई के फैन हो गए थे विराट कोहली.

post-main-image
सूर्यकुमार ने खेली कमाल की पारी (Twitter/ AP)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav). कमाल के बल्लेबाज़. लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में इन दिनों भारतीय टीम के सबसे कंसिस्टेंट बैटर. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाज़ी के जरिए उन्होंने हर किसी को अपना कायल बना लिया. उनकी अद्भुत इनिंग को देखकर विराट कोहली ने खास अंदाज में उनकी तारीफ की.

एशिया कप के मुकाबले में सूर्या ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज़ 26 गेंदों पर नाबाद 68 रन ठोक डाले. जिसकी मदद से टीम इंडिया इस मैच को 40 रन से जीतने में सफल रही. सूर्यकुमार यादव की बैटिंग इतनी बेहतरीन थी, कि भारतीय पारी खत्म होने के बाद डगआउट लौटते समय विराट कोहली ने झुक कर उनका अभिवादन किया. विराट कोहली के इस दिल छू लेने वाले जेस्चर को फ़ैन्स ने भी खूब सराहा. अब इसे लेकर खुद सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

# Virat की सलाह मान Surya ने मचाया धमाल

विराट के इस जेस्चर को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैंने अपने करियर में ऐसा पहले कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा,

‘यह दिल को छू लेने वाला जेस्चर था. इससे पहले मैंने ऐसा कभी नहीं देखा. मैं उन्हें देख रहा था और सोच रहा था कि वह क्यों आगे नहीं चल रहे हैं? फिर मैं उनके पास गया और उनसे साथ चलने को कहा. वह बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं. मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है और ये बात मैंने उनसे बताई भी है.’

उन्होंने आगे कहा कि मेरे कुछ शॉट पहले से ही सोचे हुए होते हैं. साथ ही मैं उसी तरीक़े से अपनी तैयारी भी करता हूं. सूर्या ने कहा,

'कुछ शॉट पहले से ही सोचे हुए होते हैं. साथ ही मैं उसी तरीक़े से अपनी तैयारी भी करता हूं. पिच थोड़ी सी धीमी थी. मेरा काम था कि मैं मैदान पर जाकर बड़े शॉट लगाऊं. मैंने विराट से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि बस अपना नैचुरल गेम खेलो और हिटिंग करके मुझे मजा आया.' 

# IND vs HKG मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो हॉन्ग-कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में दो विकेट खोकर 192 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 13 गेंद पर 21 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने 39 गेंद पर 36 रन की स्लो पारी खेली. लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर कमाल की पार्टनरशिप की. दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ 98 जोड़े और टीम के स्कोर को 192 रन तक पहुंचा दिया. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद पर धुआंधार 68 और विराट कोहली ने 44 बॉल पर नाबाद 59 रन बनाए.

जवाब में खेलने उतरी हॉन्ग-कॉन्ग की टीम ने अच्छा प्रयास किया, लेकिन वो लक्ष्य के पास भी नहीं पहुंच पाए. आखिरी ओवर में शानदार बैटिंग के बाद भी टीम केवल 152 रन ही बना सकी. जो उन्हें जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था.

भारत-पाक मैच में पाकिस्तान के नसीम शाह ने कैसा प्रदर्शन किया?