The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के जीतते ही टीम इंडिया पर फिर तंज कस दिया!

'तोहफा मिला है.'

post-main-image
मोहम्मद रिज़वान-शोएब अख्तर (फोटो - रिज़वान (AP)

T20 World Cup 2022 के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी जगह बना ली है. पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान की इस जीत के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाते हुए खूब ट्वीटस किए. और इसी कड़ी में शोएब अख्तर ने तो इंडिया को चैलेंज भी कर दिया.

पाकिस्तान के फाइनल में एंट्री करते ही किसने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं. पाकिस्तान के मैच जीतते ही वकार यूनुस ने ट्वीट किया,

‘अलहमदुलिल्लाह, पूरे देश को बधाई. हम फाइनल्स में है.’ 

पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया,

‘हां, शानदार परफॉर्मेंस. टीम पाकिस्तान को बधाई. और हां, सभी पाकिस्तानियों को भी. अब फाइनल्स का मज़ा उठाते हैं.’

शोएब अख्तर ने इंडिया को धमकाते हुए एक वीडियो पोस्ट कर दिया. उन्होंने कहा,

‘जी हिंदुस्तान, हम मेलबर्न पहुंच चुके हैं. हम आपका इंतजार कर रहे हैं, आप आ जाएं. और मेरी तरफ से आपको बेस्ट ऑफ लक. कि कल आप फेंटी लगाकर इंग्लैंड को हराकर, मेलबर्न पहुंच जाए. क्योंकि मेलबर्न में ही हमने इंग्लिसतान को मारा था 1992 में. और अब 2022 है, साल में थोड़ा सा फ़र्क है, नंबर सेम है. लेकिन आप पहुंच जाएंगे. मैं ये चाहता हूं कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान का फाइनल हो. एक दफ़ा फिर मैच हो. एक दफ़ा और मैच चाहिए. और पूरी दुनिया इसका बेताबी से बेसब्री से इंतजार कर रही है.’

सईद अज़मल ने अपनी टीम को बधाई देते हुए लिखा,

‘पाकिस्तान फाइनल्स में है. टीम पाकिस्तान को बधाई. बाबर और रिज़वान के बीच बढ़िया 100 रन की साझेदारी. शाहीन की तरफ से शानदार स्पेल. और हारिस की तरफ से बढ़िया फिनिश. वो सब, जो हमको ये मैच जीतने के लिए चाहिए था.’

अह्मद शहजाद ने टीम को बधाई देते हुए लिखा,

‘यही तरीका है. बिल्कुल वही जो मैं कह रहा था. जिस क्लास से इन दोनों (बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान) ने अप्रोच किया वो कमाल का था. काफी आगे जाना है लड़कों. फाइनल, हम आ रहे हैं.’

कामरान अकमल ने अपनी टीम को बधाई देते हुए लिखा,

‘टीम पाकिस्तान को बहुत बहुत बधाई. बहुत बढ़िया खेला. गेंदबाजों ने कमाल का काम किया. और बैटिंग भी अच्छी थी. लड़कों ने अच्छा इंटेंट दिखाया. ऐसा ही करते रहिए. फाइनल के लिए गुड लक. हार्ड लक न्यूज़ीलैंड.’

पाकिस्तान के पूर्व ऑल-राउंडर मोहम्मद हफीज़ ने टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया,

‘टीम पाकिस्तान को बधाई. और विश्व भर के फ़ैन्स को भी. बढ़िया टीम वर्क. बहुत बढ़िया.'

चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे फ़खर ज़मान ने ट्वीट किया,

‘बधाई पाकिस्तान. बढ़िया टीम एफर्ट. शानदार लड़कों.’

हसन अली ने टीम की जीत पर ट्वीट किया,

‘पाकिस्तान जिंदाबाद.’

पाकिस्तान को बधाई देते हुए शोएब मलिक ने ट्वीट किया,

‘पाकिस्तान फ़ैन्स को इकबाल डे का तोहफा शाहीन्स द्वारा मिल गया है. इस जीत पर पूरे देश को खूब खूब बधाई. हम एक बार फिर वर्ल्ड चैम्पियन बनने से बस एक कदम दूर है. इंशाअल्लाह.’

# मैच में क्या हुआ?

इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन ये फैसला टीम के पक्ष में नहीं गया. न्यूज़ीलैंड 20 ओवर में कुल 152 रन ही बना पाई. जिसमें डैरिल मिचेल ने 53 रन की पारी खेली.

जवाब में, पाकिस्तानी टीम को बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने बढ़िया शुरुआत दी. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 100 रन से ऊपर की पार्टनरशिप की. उनके आउट होने के बाद मोहम्मद हारिस और शान मसूद ने टीम को संभाला. और आसानी से मैच को पांच गेंद रहते ही जीत लिया.

चोटिल रोहित ने खुद बता दिया, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे या नहीं रोहित शर्मा