The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'मैं नहीं चाहती कि मेरा देश...' इसलिए चश्मा पहनकर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पहुंचीं हरमनप्रीत!

बहुत अनलकी रहीं हरमनप्रीत कौर

post-main-image
हरमनप्रीत कौर (Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम T20I वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस रोमांचक मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी इमोशनल नजर आईं.

हरमनप्रीत कौर ने मैच में 34 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गई. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इंडियन टीम की कैप्टन चश्मा पहनकर बात करने पहुंची. भारतीय कप्तान के मुताबिक वह नहीं चाहती कि उनका देश उन्हें रोता हुआ देखे, इस वजह से वो यहां चश्मा लगाकर आई हैं. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, 

‘मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे, इसलिए मैं ये चश्मा पहनकर आई हूं. मैं आपसे वादा करती हूं कि हम अपने खेल में और सुधार करेंगे और देश को फिर ऐसे निराश नहीं होने देंगे.’

साथ ही हरमनप्रीत ने अपने रन आउट को लेकर बात करते हुए कहा कि वो जिस तरीके से आउट हुई, उससे ज्यादा अनलकी बात और कुछ नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा, 

'जब मैं और जेमिमा रोड्रिग्स बैटिंग कर रहे थे, तब मैच हमारे पक्ष में था. लेकिन उसके बाद हार जाना, आज हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. जिस तरह से मैं रन आउट हुई, उससे ज्यादा अनलकी और कुछ नहीं हो सकता. प्रयास करते रहना अधिक महत्वपूर्ण था. हमने आखिरी गेंद तक लड़ने की कोशिश की. रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहा. लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले, उससे मैं खुश हूं.' 

# मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए. टीम की ओर से बेथ मूनी ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 37 गेंदों में 54 रन की पारी खेली.  वहीं कप्तान मेग लेनिंग 34 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि  एश्ले गार्डनर 18 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुईं. भारत की ओर से शिखा पांडे ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए. 

173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को 11 के स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा. वहीं स्मृति मांधना भी 2 रन बनाकर LBW आउट हो गईं. जबकि कुछ देर बाद ही यास्तिका भाटिया भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. हालांकि यहां से जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन पार्टनरशिप की. 

दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 रन की पार्टनरशिप की. जेमिमा ने 43 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 रन की पारी खेली. इसके बाद आखिरी के ओवर्स में दीप्ति शर्मा ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की. लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाईं. और भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी.

वीडियो: T20 वर्ल्ड कप 2023 Ind Vs Pak मैच में जेमीमा-ऋचा ने मिलकर टीम इंडिया को पहली जीत दिला दी!