The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सिराज या शमी किसे मिलेगा मौका? गावस्कर ने रखी एकदम बेबाक राय

जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट जल्द मिलने वाला है!

post-main-image
सुनील गावस्कर ने रखी अपनी राय (twitter/AP)

भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज़ में 2-1 से हरा दिया है. जिसके बाद टीम इंडिया की नज़र अब पूरी तरह से T20 वर्ल्ड कप पर टिक गई हैं. हालांकि टीम ने अब तक चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. बुमराह के रिप्लेसमेंट पर मोहम्मद शमी (Mohammed shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम सामने आ रहा है. जिसको लेकर अब सुनील गावस्कर ने अपनी राय रखी है.

शमी के पास ऑस्ट्रेलिया में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में बोलिंग करने का अनुभव है. लेकिन वो कोविड पॉजिटिव होने के कारण पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं सिराज ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में कमाल की बोलिंग की है. जिसके बाद गावस्कर ने वर्ल्ड कप टीम में शमी की जगह सिराज को तरजीह दी है.

# Gavaskar ने रखी अपनी राय

गावस्कर के मुताबिक शमी ने काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है और इस दौरान सिराज ने अच्छी बोलिंग की है. इसलिए उन्हें टीम में मौका मिलना चाहिए. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,

‘मैं बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर सिराज के साथ जाऊंगा, क्योंकि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. शमी कुछ समय से नहीं खेले हैं तो वर्ल्ड कप में सीधे चयन होना उनके खिलाफ़ जा सकता है. हालांकि अभी कुछ अभ्यास मैच होने वाले हैं और अभी तक, किसी को भी 15वें खिलाड़ी के रूप में नहीं चुना गया है. लेकिन क्या वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए हैं? वह नहीं गए हैं. और उन्होंने कुछ समय से कोई क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए यह एक चिंता का विषय है.'

गावस्कर ने आगे कहा कि शमी के लिए कोविड के बाद वापसी करना आसान नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा,

‘उनकी क्वॉलिटी पर कोई संदेह नहीं है, बस फैक्ट यही है कि उन्होंने हाल के समय में कोई क्रिकेट नहीं खेला है. कोविड के बाद वापसी करना कभी आसान नहीं होता है. आपका स्टेमिना पूरा नहीं होता. मुझे पता है कि T20 क्रिकेट में बस चार ओवर डालने होते हैं. लेकिन आप देखिए सिराज किस तरह गेंदबाजी कर रहे हैं. वह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. मुझे लगता है कि सिराज के टीम में चुने जाने के चांस ज्यादा है.’

बता दें कि सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ आखिरी वनडे मैच में कमाल की बोलिंग की थी. उन्होंने पांच ओवर में महज 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. इस पूरी सीरीज़ में उनके नाम कुल पांच विकेट थे. इस बोलिंग के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' भी चुना गया.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की ऐसी गलती, T20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर!