The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

टीम इंडिया का 2023 का पूरा शेड्यूल

वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम की क्या तैयारी है?

post-main-image
टीम इंडिया (फाइल फोटो)

2022 बीत चुका है, और बीते साल को टीम इंडिया और उसके क्रिकेट फ़ैन्स भुला देना चाहेंगे. एशिया के दिग्गज एशिया कप के फाइनल तक भी नही पहुंच पाए थे. T20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी. टीम इंडिया को नए साल में क्या क्या बदलना है, इस बारे में हमने आपको पहले ही बता चुका है. 

ख़ैर, आगे का रुख़ करते हैं. टीम इंडिया एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है. 2011 में इस ट्रॉफी को जीतने के बाद इंडिया ने अब तक किसी भी फॉर्मेट में वर्ल्ड कप नहीं जीता है. रोहित और उनकी टीम चाहेगी साल 2023 में ये सिलसिला बदला जाए. 2023 में टीम इंडिया को ढेर सारे वनडे मैच खेलने हैं. लाज़मी भी है, क्योंकि वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ये ज़रूरी भी है.

इसीलिए साल 2023 के पहले दिन हम आपको टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल बताते हैं. आपको टीम को देखने का मौका कब-कब और कहां-कहां मिलेगा. आइये जानते हैं.

# भारत बनाम श्रीलंका

1st T20I (3 जनवरी) - मुंबई 
2st T20I (5 जनवरी)  - पुणे 
3rd T20I (7 जनवरी) - राजकोट 
1st ODI (10 जनवरी) – गुवाहाटी
2nd ODI (12 जनवरी) - कोलकाता
3rd ODI (15 जनवरी) – तिरुवनंतपुरम

# भारत बनाम न्यूजीलैंड

1st ODI (हैदराबाद) - 18 जनवरी
2nd ODI (रायपुर) - 21 जनवरी
3rd ODI (इंदौर) - 24 जनवरी
1st T20I (रांची) - 27 जनवरी
2nd T20I (लखनऊ) - 29 जनवरी
3rd T20I (अहमदाबाद) - 1 फरवरी

# भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

1st Test (नागपुर) - 9-13 फरवरी
2nd Test (दिल्ली) - 17-21 फरवरी
3rd Test (धर्मशाला) - 1-5 मार्च
4th Test (अहमदाबाद) - 9-13 मार्च
1st ODI (मुंबई) - 17 मार्च
2nd ODI (विशाखापट्टनम) – 19 मार्च
3rd ODI (चेन्नई) – 22 मार्च

# IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल अभी आया नहीं है, लेकिन मार्च से मई के बीच ये टूर्नामेंट खेला जा सकता है.

# वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल

इस ख़बर को लिखे जाने के वक्त टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की दौड़ में दूसरे स्थान पर है. इस चैम्पियनशिप का फाइनल जून 2023 में खेला जाना है.

# भारत बनाम वेस्ट इंडीज़

जुलाई-अगस्त में भारत वेस्ट इंडीज़ के दौरे पर रहेगा. 2024 में T20 वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज़ में खेला जाना है, तो ध्यान उसपर भी है. इस सीरीज़ में टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन T20 मैच खेलेगी. इस सीरीज़ का भी शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है.

# एशिया कप 2023

सितंबर 2023 में ये टूर्नामेंट होना है. फिलहाल इसकी मेज़बानी पाकिस्तान कर रहा है. लेकिन इसे बदला जा सकता है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा करने से इन्कार कर दिया, ऐसा BCCI सचिव जय शाह कई बार कह चुके हैं.

# भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

जी हां, साल में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया भारत आएगा. इस बार तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी, जो वनडे वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीम्स की आखिरी सीरीज़ रहेगी.

# वनडे वर्ल्ड कप 2023

क्रिकेट फ़ैन्स के लिए साल का सबसे बड़ा इवेंट. ऐसा पहली बार होगा कि इंडिया अकेले वनडे वर्ल्ड कप होस्ट करेगा. 1983 और 2011 में ये टूर्नामेंट जीतने के बाद क्या भारत अपनी तीसरी ट्रॉफी जीत पाएगा? टीम इंडिया पर पूरे देश की नज़र रहेगी.

# भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

दो बार नहीं, तीन बार. जी हां, ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर इंडिया आएगी. इस बार दोनों टीम्स पांच T20 मैचों में आमने-सामने होंगी. यानी 2024 T20 वर्ल्ड कप की तैयारियां वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही शुरू हो जाएंगी. ये दौरा नवंबर-दिसंबर के बीच खेला जाना है.

# भारत बनाम साउथ अफ्रीका

टीम इंडिया साल के आख़िर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. इसकी डिटेल्स अभी तक सामने नही आई हैं.

Women's Team India 2023 Schedule:

# इंडिया, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज़ ट्राई-सीरीज़

साउथ अफ्रीका में होने वाली इस ट्राई-सीरीज़ में हर टीम 2023 विमेंस T20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेगी. ये सीरीज़ 19-30 जनवरी के बीच खेली जाएगी.

# T20 विमेंस वर्ल्ड कप 2023

विमेंस क्रिकेट में साल का सबसे बड़ा इवेंट. साउथ अफ्रीका में ये इवेंट 10 फरवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा.

# विमेंस IPL 2023

विमेंस IPL से भारत में विमेंस क्रिकेट को बड़ा बूस्ट मिलेगा. इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण मार्च 2023 में खेला जा सकता है.

# भारत बनाम बांग्लादेश

इंडियन विमेंस टीम जून-जुलाई में बांग्लादेश का दौरा करेगी. हरमनप्रीत कौर की टीम यहां तीन वनडे और तीन T20 मैच खेलेगी.

# भारत बनाम साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका विमेंस टीम सिंतबर में भारत के दौरे पर होगी. इस दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे और तीन T20 मैच खेलने वाली है.

# भारत और न्यूजीलैंड

साउथ अफ्रीकी टीम वापस लौटेगी, और अक्टूबर में न्यूजीलैंड की टीम आ जाएगी. दोनों टीम्स के बीच तीन वनडे और तीन T20 मैच खेले जाने हैं.

# भारत बनाम इंग्लैंड

साल की आखिरी सीरीज़ में विमेंस टीम इंग्लैंड को होस्ट करेगी. इस दौरे पर तीन T20 मैच खेले जाएंगे और टीम इंडिया का साल का इकलौता टेस्ट भी इंग्लैंड के खिलाफ ही होना है.

तो ये है साल 2023 का पूरा शेड्यूल. लल्लनटॉप स्पोर्ट्स 2023 में इस पूरे शेड्यूल की कवरेज बनाए रखेगा.

वीडियो: रोहित शर्मा–BCCI मिलकर अगर ये काम कर लें तो इंडियन फ़ैन्स साल 2023 में खुश हो जाएंगे