The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

इंग्लैंड के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सैमसन फिर बाहर

लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ 7 जुलाई से 17 जुलाई तक खेली जाएगी.

post-main-image
भारतीय टीम की हुई घोषणा (BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की लिमिटेड ओवर फॉर्मेट टीम का ऐलान कर दिया है. 7 जुलाई से शुरू हो रही T20I और वनडे सीरीज़ के लिए चुनी गई टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है. रोहित के हाथों में ही दोनों टीम की कमान भी सौंपी गई है. वो कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. लिमिटेड ओवर्स की सीरीज 7 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक खेली जाएगी. जिसमें तीन T20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.

चुनी गई दो टीम्स

तीन मैच की T20I सीरीज़ के लिए दो टीम चुनी गई है. पहले मैच के लिए अलग और उसके बाद दो मैच के लिए अलग. टेस्ट सीरीज़ में शामिल होने वाले खिलाड़ी पहले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. यानी विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर इस मैच में नहीं खेलेंगे. उन्हें पहले मैच के लिए आराम दिया गया है. जबकि दूसरे मुकाबले में ये सभी खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे. वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ पहले T20 में टीम का हिस्सा होंगे.

अर्शदीप को मिली जगह

IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को वनडे टीम में भी शामिल किया गया है. उनके अलावा शिखर धवन को भी वनडे टीम में जगह दी गई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर वनडे में मौका मिला है. जबकि हार्दिक पंड्या की लगभग साल भर बाद वनडे टीम में भी वापसी हो गई. हार्दिक ने पिछले साल जुलाई में आखिरी बार वनडे मैच खेला था.

सैमसन फिर चूके

टीम से लगातार अंदर बाहर होते रहे संजू सैमसन एक बार फिर टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं. वो बस पहले T20I मैच के लिए टीम में चुने गए हैं. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज़ में भी मौका दिया गया था. जहां उन्होंने दूसरे T20I में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. वहीं दिनेश कार्तिक भी वनडे टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

पहले T20I के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा,  हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल , अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

दूसरे और तीसरे T20I के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.

वनडे सीरीज के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

T20I सीरीज का शेड्यूल

7 जुलाई: पहला T20, साउथैम्पटन
9 जुलाई: दूसरा T20, बर्मिंघम
10 जुलाई: तीसरा T20, नॉटिंघम

वनडे सीरीज का शेड्यूल

12 जुलाई: पहला वनडे, द ओवल
14 जुलाई: दूसरा वनडे, लॉर्ड्स
17 जुलाई: तीसरा वनडे, मैनचेस्टर