The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अर्शदीप के खिलाफ चलाया गया खालिस्तानी ट्रेंड कहां से शुरू हुआ?

बात इतनी सीधी भी नहीं है.

#ArshdeepSingh #Khalistan #INDvsPAK रविवार, 4 सितंबर की रात एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ. भारत ने आखिरी ओवर्स में ये मैच गंवा दिया. पाकिस्तान ने पांच विकेट और एक गेंद बाकी रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. और जैसा कि होना ही था, मैच के बाद खूब बवाल मचा.लेकिन इस बवाल की शुरुआत मैच खत्म होने से पहले ही हो गई थी. बात 18वें ओवर की तीसरी गेंद की है. रवि बिश्नोई बोलिंग कर रहे थे. नए-नए आए आसिफ अली के खिलाफ़ पिछली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच की जोरदार अपील हुई थी. वहां बचे आसिफ ने ऑफ स्टंप के बाहर की इस फुल गेंद पर स्लॉग स्वीप करना चाहा. लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्डमैन पर खड़ी हो गई.

यह बहुत आसान कैच था. लेकिन देखकर ऐसा लगा कि अर्शदीप ने इसे बहुत कैजुअली लिया और गेंद उनके हाथ में आकर छिटक गई. इस कैच के गिरने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया. लोगों ने खालिस्तानी हैशटैग के साथ अर्शदीप सिंह की ट्रोलिंग शुरू कर दी. देखते ही देखते हजारों ट्वीट्स हुए. मामला इतना बढ़ा कि कई दिग्गजों को आगे आकर अर्शदीप को सपोर्ट करना पड़ा. देखिए वीडियो.