The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

किंग इस बैक....कोहली की सेंचुरी से उत्साहित लोगों ने ट्विटर पर गदर काट दिया!

डी विलियर्स ने तो एक खुलासा ही कर दिया.

post-main-image
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

विराट कोहली की 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी. कोहली की इस सेंचुरी की तलाश, जो लगभग तीन साल से चल रही थी, वो अब पूरी हो गई है. उनकी ये बहुप्रतीक्षित शतकीय पारी टीम इंडिया के एशिया कप 2022 के आखिरी मुकाबले में आई. विराट ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ शतक जड़ इंडिया को एक अच्छे टोटल तक पहुंचा दिया.

इस मैच से पहले कोहली ने आखिरी बार 23 नवंबर, 2019 को पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था. यह T20I में किंग कोहली की पहली सेंचुरी भी है.

कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की. और भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी लगभग तीन साल बाद सेंचुरी जड़ दी. विराट ने 53 बॉल में सेंचुरी बनाई. शुरुआत में केएल राहुल ने उनका अच्छा साथ दिया. केएल ने 41 बॉल में 62 रन बनाए. ओपनिंग करते हुए इस जोड़ी ने कमाल के शॉट्स लगाए और अफ़ग़ानिस्तान के बॉलर्स को खूब परेशान किया. विराट ने अपनी सेंचुरी में 11 चौके और चार छक्के लगाए.

कोहली की इस सेंचुरी का इंतजार कोहली से ज्यादा उनके फ़ैन्स और तमाम क्रिकेट प्रशंसकों को था. और 1019 दिन बाद सभी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए किंग कोहली ने सेंचुरी जड़ दी है. इसी के साथ कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग के 71 इंटरनेशनल सेंचुरी की बराबरी कर ली है. विराट की इस सेंचुरी पर फ़ैन्स से लेकर तमाम दिग्गजों ने ख़ुशी जाहिर की है. इसी क्रम में दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने ट्ववीट कर खुलासा किया, 

‘मैंने जब कोहली से कल बात की थी, मुझे तभी पता चल गया था कि कुछ तो पक रहा है. मेरे दोस्त, आपने अच्छा खेला.'

एबी डी विलियर्स ने एक दूसरा ट्वीट कर लिखा,

‘कोहली फिर से डांस करते हुए. क्या शानदार नजारा है.’

हर्षा भोगले ने ट्वीट किया,

‘71, शायद ये नई शुरुआत है. क्या अब विराट को T20 वर्ल्ड कप में ओपन करना चाहिए?’

पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने ट्ववीट किया,

‘आज कोहली के चेहरे से टेंशन, प्रेशर सबकुछ गायब है, इसलिए वो इतना खुलकर और आत्मविश्वास से खेल रहे हैं. उन्होंने ग्राउंड पर हर ओर रन बना दिए. कोहली ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल हैं.’

पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने भी ट्वीट कर कहा, 

‘इंतजार खत्म .’

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कोहली की सेंचुरी पर ट्वीट किया, 

‘वेल डन चैंपियन कोहली, आपको सेंचुरी बनाता देख ख़ुशी हुई.’

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट किया, 

‘कोहली की पहली T२०I सेंचुरी देख ख़ुशी हुई. आप ये बिल्कुल डिज़र्व करते हैं. इस शानदार इनिंग्स के लिए आपको प्यार और सम्मान’

विराट की सेंचुरी पर बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम ने ट्वीट किया, 

‘चैंपियन कोहली ने शानदार वापसी की है. आपको बधाई कोहली. मेरी नजर में आप ऑल टाइम ग्रेट हैं. ये सेंचुरी मिसिंग थी, और उन्होंने स्टाइल में उसे पूरा किया.’

भारतीय क्रिकटर कुलदीप यादव ने विराट की शतक सेलिब्रेट करते हुए तस्वीर लगाकर ट्वीट किया, 

‘बस यही, और कुछ नहीं.’

विराट कोहली की सेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 212 रन का टोटल खड़ा किया. जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी. इसी के साथ भारत ने सुपर 4 के इस मुकाबले में 101 रन से बड़ी जीत दर्ज की. 

Virat Kohli ने MS Dhoni की तारीफ करते हुए क्रिकेट पंडितों पर निशाना साधा!