The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

T20 World Cup squad में ऋषभ पंत का नाम देख भड़के लोगों ने क्या किया?

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान.

post-main-image
ऋषभ पंत (फोटो: फाइल)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने भारतीय टीम में वापसी कर ली है. वहीं मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर स्टैंड बाई में रहेंगे.

सेलेक्टर्स ने T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज चुना है. हाल ही में ख़त्म हुए एशिया कप 2022 में पंत और कार्तिक टीम का हिस्सा थे. हालांकि, कार्तिक को ज्यादा अवसर नहीं मिले. लेकिन, पंत को दो अहम् मुकाबलों में टीम में शामिल किया गया, जहां पंत का प्रदर्शन ख़राब रहा. जिसके बाद इंडियन क्रिकेट फ़ैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों ने उनकी आलोचना की और टीम में उनकी जगह पर सवाल भी उठाये.

अगर T20I फॉर्मेट में ऋषभ पंत के आंकड़ों की बात करें तो इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुल 58 मैच खेले हैं और लगभग 24 की औसत से 934 रन बनाए हैं. उन्होंने 126.21 की स्ट्राइक रेट से केवल तीन पचासे जड़े हैं. पंत का T20 फॉर्मेट में हाईएस्ट स्कोर 65* है. हालांकि इस रिकॉर्ड और एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बावजूद, चयनकर्ताओं ने पंत पर विश्वास दिखते हुए उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड में शामिल किया है.

BCCI द्वारा इंडियन टीम की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेट फ़ैन्स पंत बनाम कार्तिक डिबेट पर अपनी राय रखने लगे. कुछ ने तो पंत की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की बात भी कही.

एक यूजर ने संजू सैमसन की तस्वीर के साथ रवि शास्त्री की कही बात को शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई कंडीशंस में संजू सैमसन किसी भी अन्य प्लेयर से बेहतर हैं. इस यूज़र ने लिखा,

अब समय आ गया है कि संजू सैमसन को भी वो तरजीह दी जाए जो अबतक पंत को मिली है.’

इसके उलट एक अन्य यूजर ने कुछ आंकड़ों के साथ ऋषभ पंत के समर्थन में ट्वीट किया,

‘IPL 2022 में किसी विकेटकीपर द्वारा किये गए सबसे ज्यादा कैच ड्रॉप्स में दिनेश कार्तिक के नाम 10 कैच ड्राप, संजू सैमसन के नाम आठ कैच ड्रॉप्स, ऋषभ पंत के नाम तीन कैच ड्रॉप्स शामिल हैं. और फिर भी ऋषभ पंत सबसे ख़राब विकेटकीपर कैसे हुए?

एक अन्य यूजर ने भी संजू की जगह पंत को शामिल किये जाने पर ट्वीट करते हुए सवाल किया,

‘ऋषभ पंत लगातार T20I में फ़ेल हो रहे हैं लेकिन फिर भी उनका सेलेक्शन हो रहा.’


एक अन्य यूजर ने इस मामले में ट्वीट किया,

‘ऋषभ पंत बहुत लकी हैं.’

एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया,

‘मैं संजू सैमसन का फ़ैन नहीं हूं क्योंकि उनके अंदर कंसिस्टेंसी की कमी है, लेकिन इस हिसाब से ऋषभ पंत ने T20I में क्या अच्छा किया है? पंत को पिछले वर्ल्ड कप में भी शामिल किया गया था. जहां वो अच्छा नहीं कर पाए, एशिया कप में भी उनका प्रदर्शन ख़राब रहा, तो ऐसे में किसी और को मौका क्यों नहीं?’

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया,

‘ऋषभ पंत टीम इंडिया में शामिल होना डिजर्व नहीं करते. वो ऑस्ट्रेलिया में टोटल फेलियर साबित होंगे. वो केवल इंडिया में ही T20 में चल सकते हैं.’

टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाई प्लेयर्स:

मोहम्मद शमी,श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

विराट कोहली ने तीन साल का इंतजार खत्म कर जड़ा 71वां शतक