The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

टीम इंडिया के स्टार उमरान मलिक ने दिया शोएब अख्तर को चैलेंज!

"मैं आगे चलकर शोएब के रिकार्ड को तोड़ने की कोशिश जरूर करूंगा" - उमरान मलिक

post-main-image
शोएब अख़्तर और उमरान मलिक

IPL 2022 में अपनी स्पीड से सभी को अपना फैन बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के स्पीडगन उमरान मलिक (Umran Malik) अब शोएब अख़्तर (Shoaib Akhtar)  का रिकॉर्ड तोड़ने की चाहत रखते हैं. उमरान अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं और IPL2022 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ग्रुप स्टेज के एक मैच में 157 की स्पीड से गेंद फेंक डाली थी. उमरान की स्पीड ने देश और दुनिया के क्रिकेट फ़ैन्स को उम्मीद और उत्सुकता से भर दिया है.

हालांकि शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ पाना इतना भी आसान नहीं है. 22 फरवरी 2003 को इंग्लैंड के खिलाफ़ मुकाबले में शोएब अख़्तर ने 161 kmph से निक नाइट को गेंद डाली थी जो कि क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ बॉल है. लगभग बीस साल बीत चुके हैं लेकिन अख़्तर का रिकार्ड अब भी बरकरार है. ब्रेट ली, शॉन टेट, मिचेल स्टार्क और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे तेज़ गेंदबाज़ इस रिकार्ड के करीब को पहुंचे लेकिन तोड़ नही पाए. इसे तोड़ने का जिम्मा खुद शोएब अख़्तर ने भी उमरान को दिया है.

न्यूज़ 24 को दिए गए एक इंटरव्यू में उमरान ने कहा,

‘मैं आगे चलकर शोएब के रिकार्ड को तोड़ने की कोशिश ज़रूर करूंगा. मुझे लगातार 150 kmph की स्पीड से बोलिंग करने के लिए अपनी फिटनेस पर काम करते रहना होगा. फिलहाल मेरा ध्यान उस रिकार्ड पर नहीं है. मैं तेज़ और अच्छी बोलिंग करके अपनी टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच जिताना चाहता हूं. फिलहाल मेरा ध्यान अपनी फिटनेस पर है.’

उमरान के फास्टेस्ट बॉल पर बात करने से पहले शोएब ने उमरान की तारिफ करते हुए स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा था,

‘पहली बार कोई ऐसा बोलर देखने को मिला है जो लगातार 150 kmph से ज्यादा की स्पीड से बोलिंग कर रहा है. मुझे खुशी होगी अगर उमरान मेरा रिकार्ड तोड़ते हैं तो. तोड़े, जरूर तोड़े लेकिन अपने आप को बगैर तोड़े हुए. मैं उनका लंबा करियर देखना चाहता हूं. कुछ दिन पहले ही कोई मुझसे कह रहा था कि मेरे रिकार्ड को 20 साल हो गए हैं और कोई तोड़ नही पाया है. मेरे हिसाब से रिकार्ड्स तोड़ने के लिए ही बनते हैं और मुझे खुशी होगी अगर उमरान मेरा रिकार्ड तोड़ते हैं तो.’

शोएब ने ये भी कहा है कि वो चाहते हैं कि उमरान खुद को फिट रखें और खूब सारा क्रिकेट खेलें. उन्होंने BCCI को हिदायत दी है कि उमरान का वर्कलोड सही तरीके से मैनेज किया जाना चाहिए.

‘मैं उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्टेज पर देखना चाहता हूं, क्योंकि वही उनकी जगह है. मैं चाहता हूं कि वो 100 mph का क्लब जल्द ही ज्वॉइन करें.’  

उमरान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ होने वाली T20 सीरीज के लिए इंडियन टीम में चुना गया है. 

पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान ने भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या कहा?