The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ब्रेट ली को किस पाकिस्तानी बोलर की याद दिलाते हैं उमरान मलिक?

ब्रेट ली ने दिया उमरान मलिक और विराट कोहली पर बड़ा बयान.

post-main-image
ब्रेट ली को किसकी याद दिलाते हैं उमरान? (Courtesy: BCCI)

157 kmph. अगर गुजरात टाइटन्स के पेसर लॉकी फर्ग्युसन ने IPL2022 के फाइनल में 157.3 kmph से बॉल नहीं डाली होती, तो उमरान मलिक (Umran Malik) को IPL के इस सीजन का सबसे तेज बोलर होने का ख़िताब मिलता. उनकी गति और विकेट लेने की काबिलियत को देखते हुए उमरान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए इंडियन टीम में चुना गया है. उमरान लगातार 150 kmph से ज्यादा की स्पीड से बोलिंग करते हैं.

उनकी स्पीड और कंट्रोल को देखते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली (Brett Lee) ने उमरान का नाम क्रिकेट के एक दिगग्ज से जोड़ दिया है. ली ने कहा है कि उमरान उन्हें पूर्व पाकिस्तानी पेसर वकार यूनुस की याद दिलाते हैं. वकार अपनी स्पीड और रिवर्स स्विंग के लिए दुनिया भर में जाने जाते थे. यूनुस ने अपने शानदार करियर में 373 टेस्ट और 416 वनडे विकेट्स लिए हैं. ली ने इस बारे में कहा,

‘मैं उनका फ़ैन हूं. उनके पास बहुत पेस है. वो पुराने फास्ट बोलर्स जैसे तेजी से भाग के आते हैं. उन्हें देखकर वकार यूनुस की याद आती है.’

ली अपने आप में एक पेस बोलिंग लेजेंड हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए ली ने टेस्ट में 310 और वनडे में 380 विकेट्स लिए हैं. इसके साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2003 वर्ल्ड कप भी जिताया था. उमरान की बात करे तो उन्होंने इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लगातार विकेट्स निकाले. अपनी स्पीड के दम पर वो IPL इतिहास के सबसे तेज इंडियन बोलर बन गए हैं. इस सीजन उमरान ने लगातार 14 बार 'फास्टेस्ट डिलेवरी ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता.

ब्रेट ली ने विराट कोहली की फॉर्म पर भी बात की है. विराट ने इस IPL सीजन 16 मैच खेलकर सिर्फ 341 रन बनाए. कोहली ने इस सीजन एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग की, पर 22.73 की औसत से ही रन बना सके. ये IPL के इतिहास में विराट का सबसे खराब सीजन था. ली ने ANI को बताया कि विराट अपनी खराब फॉर्म से कैसे उबर सकते हैं.

‘दुनिया में बहुत लोगों के जैसे ही मैं भी कोहली का बहुत बड़ा फै़न हूं. मैं चाहता हूं कि उन्हें रन बनाने का मौका जल्द मिले. उन्हें कुछ दिनों के ब्रेक की जरूरत है. कुछ वक्त अपने परिवार के साथ गुजारें, फिर वापसी करें और उम्मीद है कि वो फिर सेंचुरी लगाना शुरू करेंगे.’

बता दें कि इंडिया vs साउथ अफ्रीका सीरीज 9 जून से शुरू होगी. और विराट कोहली को इससे रेस्ट दिया गया है.

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने गुजरात को चैम्पियन बनाने के बाद मज़ेदार बात बोली