विराट कोहली (Virat Kohli). फॉर्म अच्छी हो या खराब, इनपर बातें होती रहती हैं. पूर्व पाकिस्तानी फास्ट बोलर आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने विराट पर एक बड़ा बयान दिया है. आकिब का मानना है कि बाबर आज़म (Babar Azam), केन विलियमसन (Kane Williamson) और जो रूट (Joe Root) जैसे बल्लेबाज़ों की खराब फॉर्म का दौर विराट जितना लंबा नहीं होगा. आकिब जावेद का मानना है कि ये बल्लेबाज़ विराट से पहले अपनी फॉर्म से जुड़ी समस्याओं को हल कर लेंगे.
आकिब ने एक बातचीत के दौरान कहा कि विराट ऑफ-स्टंप लाइन से काफी वक्त से परेशान हैं और वो इस कमज़ोरी के बारे में कुछ ज्यादा ही सोच रहे हैं. पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले आकिब ने ये भी कहा है कि बाबर, रूट और विलियमसन की तकनीक विराट से बेहतर है.
#Aaqib Javed on Virat Kohli
पाक टीवी से बात करते हुए आकिब ने कहा -
‘दो तरह के महान प्लेयर होते हैं. एक वो जिनका खराब दौर शुरू होता है तो लंबे वक्त तक चलता है. दूसरे वो प्लेयर्स होते हैं जो टेक्निकली-साउंड होते हैं. जैसे बाबर आज़म, केन विलियमसन और जो रूट. इनकी कमजोरी ढूंढना मुश्किल है.’
कोहली की कमज़ोरियों पर बात करते हुए आकिब ने कहा -
‘कोहली ऑफ स्टंप के बाहर वाली बॉल्स पर अक्सर अटकते हैं. जेम्स एंडरसन ने इस कमजोरी को बहुत बार टार्गेट किया है. मैं हाल ही में उनकी बैटिंग देख रहा था. मुझे लगा कि विराट अब जानबूझकर ऐसी बॉल्स को दूर से नहीं खेल रहे हैं. जब आप अपनी तकनीक में परिवर्तन करते हैं, तब ऐसी समस्याएं आती हैं. इससे बाहर आने के लिए विराट को बिना कुछ सोचे एक बड़ी पारी खेलने की ज़रूरत है. इससे उनकी फॉर्म वापस आ सकती है और वो लंबे समय तक चल सकते हैं.’
आकिब ने आगे कहा कि विराट के पास एशिया कप के दौरान फॉर्म में लौटने का अच्छा मौका है. एशिया कप 27 अगस्त से खेला जाना है. आकिब का मानना है कि एशिया कप के दौरान पिच बैटिंग के लिए अच्छी होंगी. जहां पर विराट वापसी कर सकते हैं.
इस मसले पर आकिब ने आगे कहा -
‘अगर कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं करते और इंडिया हार जाती है, तो उनका हाल भी हमारी तरह हो जाएगा. उसके बाद सवाल खड़े किए जाएंगे कि इंडियन टीम ने दीपक हूडा को क्यों नहीं खिलाया. जिनकी फॉर्म अच्छी रही है. लेकिन UAE की पिच पर आउट ऑफ फॉर्म बैट्समैन अक्सर फॉर्म में लौट आते हैं.’
कोहली की खराब फॉर्म के बावजूद उन्होंने एशिया कपके लिए चुना गया है. विराट हाल ही में हुई इंडिया-वेस्ट इंडीज सीरीज़ के दौरान टीम से बाहर थे. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के एक बड़े बल्लेबाज़ हैं. T20 विश्वकप से पहले हर किसी को उनके फॉर्म में वापसी की उम्मीद है.
एशिया कप से मोहम्मद शमी के बाहर होने पर भड़क गए फैंस