टीम इंडिया के मैच अगले 5 साल तक कहां देखने को मिलेंगे, BCCI ने किया ऐलान!

05:43 PM Aug 31, 2023 | प्रशांत सिंह
Advertisement

भारत में होने वाले टीम इंडिया के क्रिकेट मैच अगले 5 साल तक कहां देखने को मिलेंगे? तो इसका जवाब मिल गया है. BCCI से ये मीडिया राइट्स Viacom18 ने खरीद लिए हैं. लगभग 6 हजार करोड़ रुपये में ये डील हुई है. माने टीवी पर मैच Sports18 में टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं डिजिटल राइट्स JioCinema के पास रहेंगे.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 अगस्त को मीडिया राइट्स खरीदने के लिए ऑक्शन हुआ, जिसमें Viacom18 ने बाजी मारी. ये राइट्स 67 करोड़ 80 लाख रुपये प्रति मैच के हिसाब से बिके. माने अब भारतीय क्रिकेट टीम के डोमेस्टिक मैच Hotstar पर देखने को नहीं मिलेंगे. Viacom18 पर ही भारत के सभी डोमेस्टिक क्रिकेट मैचों का टेलीकास्ट करेगा. इसके अलावा IPL के डिजिटल राइट्स भी Viacom18 के पास हैं. जोकि JioCinema पर टेलीकास्ट किया जाएगा.

बता दें कि Viacom18 ने इससे पहले IPL के मीडिया राइट्स अपने नाम किए थे. इसके अलावा महिला IPL के राइट्स भी Viacom18 ने जीते थे. मीडिया राइट्स की जानकारी देते हुए BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट कर बताया,

जय शाह ने स्टार इंडिया और Disney प्लस को धन्यवाद भी कहा. उन्होंने कहा कि स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट को इतने सालों तक समर्थन दिया और दुनिया भर के फैंस तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

स्टार स्पोर्ट्स का दौर खत्म

आज के ऑक्शन के साथ ही इंडियन क्रिकेट में स्टार स्पोर्ट्स का दौर खत्म हो गया है. स्टार स्पोर्ट्स साल 2012 से भारत के सभी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मैचों का टेलीकास्ट कर रहा था. हालांकि, इंटरनेशनल मैचों का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स करता रहेगा.

Viacom18 इन इवेंट्स को ब्रॉडकास्ट करेगा

31 अगस्त को हुए ऑक्शन के बाद Viacom18 जिन इवेंट्स को ब्रॉडकास्ट करेगा वो हैं-

- भारत के सभी डोमेस्टिक मैच.
- IPL (डिजिटल).
- महिला IPL.
- ओलंपिक 2024.
- साउथ अफ्रीका सीरीज 2024.
- टी10 लीग.
- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़.
- NBA.
- Serie A.
- ला लीगा.
- डायमंड लीग.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से शुरुआत होगी

नए मीडिया राइट्स अगले पांच साल के लिए हैं. इसकी शुरुआत सितंबर में होने वाली भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज़ से होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने ब्रॉडकास्टर से इन पांच सालों में कम से कम 88 डोमेस्टिक मैच कराने की बात कही है. इसमें 25 टेस्ट मैच, 27 वनडे मैच और 36 टी20 मैच शामिल हैं. ये आंकड़ा 102 मैच तक भी जा सकता है.

पिछली बार हुए ऑक्शन में Disney Star ने राइट्स जीते थे. ये राइट्स प्रति मैच 60 करोड़ रुपये में बिके थे. 31 अगस्त को हुए ऑक्शन में Disney Star, सोनी और Viacom18 ने हिस्सा लिया था. इसमें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल राइट्स की बोली अलग-अलग होती है. ब्रॉडकास्ट के राइट्स 20 करोड़ रुपए प्रति मैच और डिजिटल के राइट्स 25 करोड़ रुपये प्रति मैच रखे गए थे.

(ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ये रिकॉर्ड जान फैन्स खुशी से उछल पड़ेंगे!)

Advertisement
Next