# कौन हैं Vinesh Phogat?
यो भी कोई बताने की बात सै? अरे वही, दंगल वाले फोगाट साब के घर की छोरी है ये. और फोगाट सिस्टर्स को कौन नहीं जानता? इन्हीं के लिए तो महावीर फोगाट बने आमिर खान ने कहा था- म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?लेकिन विनेश आज जहां हैं, वहां का रास्ता फिल्मी कहानी से भी ज्यादा मुश्किल था. विनेश ने सिर्फ नौ साल की उम्र में अपने पिता राजपाल को खो दिया. कुछ ही दिन बाद पता चला कि विनेश की मां को कैंसर है. इन समस्याओं से जूझते हुए विनेश के परिवार की मदद की उनके ताऊ महावीर सिंह फोगाट ने. महावीर ने विनेश, उनकी बहन प्रियंका और भाई हरविंदर को अपने साथ रखा. यहां इन भाई-बहनों ने कुश्ती सीखना शुरू किया और महावीर ने अपने भाई राजपाल के अधूरे सपने को पूरा करने में जी-जान लगा दी. और इस काम में उन्हें साथ मिला विनेश की मां प्रेमलता का. प्रेमलता ने अपने बच्चों को रेसलिंग की प्रैक्टिस करने से कभी नहीं रोका. उन्हें जब भी मदद की जरूरत होती, वह बेटियों की जगह बेटे हरविंदर को आवाज देतीं. यहां तक कि वह कीमोथेरेपी के लिए गांव बलाली से रोहतक तक अकेली चली जाती थीं, जिससे उनके बच्चों की प्रैक्टिस पर असर ना आए. फिर आया साल 2010. दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स. यहां विनेश की बड़ी बहन गीता ने 55kg का गोल्ड जबकि बबीता ने 51kg का सिल्वर मेडल जीत लिया. बहनों के गले में लटका मेडल और गांव में हुए उनके स्वागत ने विनेश को उनका लक्ष्य डेफिनिट कर दिया- करना तो यही है. पूरी शिद्दत से रेसलिंग में जुटीं विनेश की मेहनत 2013 में रंग लाई. उन्होंने इस साल यूथ रेसलिंग चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल जीत लिया.# खास क्यों हैं Vinesh?
विनेश की तमाम खासियतों में उनकी बदली टेक्नीक भी एक है. पहले टोटल अटैक करने वाली विनेश साल 2016 के रियो ओलंपिक्स तक 48kg कैटेगरी में खेलती थीं. ओलंपिक्स की इस कैटेगरी के क्वॉर्टर-फाइनल में उनके घुटने में बेहद खतरनाक चोट लग गई. जार-जार रो रही विनेश को स्ट्रेचर पर लादकर बाहर ले जाया गया. इस चोट के चलते वह लगभग नौ महीने तक मैट से दूर रहीं.'पहले मुझे विपक्षियों के गेम की स्टडी करना कमजोरी का प्रतीक लगता था. मैचों के दौरान मैं लगातार, बिना थके अटैक करती थी. मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता था कि मैं हार रही हूं या जीत. लेकिन अब मैं मैट पर काफी मूवमेंट करती हूं और मेरी टेक्नीक भी पहले से बेहतर हुई है. अब मैं अपने अटैक मौके के हिसाब से करती हूं. हर विपक्षी के खिलाफ रणनीति पहले से तैयार होती है. हम शनिवार और बाउट से पहले मेरे प्रतिद्वंद्वी के गेम्स की स्टडी करते हैं. पहले मैं ये सब नहीं करती थी. लेकिन अब मुझे पता है कि इससे बड़ा अंतर आता है.'साल 2019 से अब तक विनेश ने वर्ल्ड चैंपियनशिप समेत कई सारे मेडल अपने नाम किए हैं. वह टोक्यो 2020 ओलंपिक्स में नंबर एक रेसलर की हैसियत से जा रही हैं. विनेश ने अपनी वेट कैटेगरी बदलने के 2019 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. इस जीत के दौरान उन्होंने दो बार की वर्ल्ड चैंपियनशिप ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट मारिया प्रेवोलारकी को मात दी. इसके साथ ही विनेश वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पांचवीं भारतीय विमेन रेसलर बन गईं. विनेश टोक्यो के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली भारतीय रेसलर भी हैं.
# Vinesh से 'उम्मीद' क्यों?
विनेश से उम्मीद करने की सबसे बड़ी वजह उनकी कभी ना टूटने वाली हिम्मत है. अपने छोटे से करियर में तमाम झटके सहने वाली विनेश ने कभी हार नहीं मानी. रियो में भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी दावेदार रहीं विनेश का सफर बेहद बुरे अंदाज में खत्म हुआ, लेकिन उन्होंने इससे बेहतरीन वापसी की. अगले तीन साल में उन्होंने अपनी तमाम कमियों को दूर कर ओलंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई किया. लेकिन इसके बाद पूरी दुनिया में कोविड-19 फैलने के चलते ओलंपिक्स टल गए. और इसी बीच विनेश को भी कोविड हो गया. लेकिन उन्होंने इस बाधा को भी पार किया और फिर मैटेओ पेल्लिकोन और एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर बता दिया कि उन्हें रोकना आसान नहीं है. अपनी तमाम चोटों के बारे में विनेश ने हाल ही में कहा था,'उतार-चढ़ावों ने मुझे मजबूत, परिपक्व बनाया है. अगर लोग आज मुझे मानसिक रूप से मजबूत समझते हैं, तो सिर्फ इसीलिए क्योंकि मैंने इन तमाम कठिनाइयों का सामना किया है. रियो ने मुझे बहुत कुछ सिखाया.'विनेश ने हाल के दोनों गोल्ड मेडल्स के दौरान एक भी पॉइंट नहीं गंवाया. लेकिन इन इवेंट्स में कोरिया, चाइना और जापान जैसे दिग्गज देश नहीं थे. ऐसे में उनके लिए ओलंपिक्स में मेडल जीतना आसान नहीं होगा. भले ही विनेश ने इसी जून महीने में हुए पोलैंड रैंकिंग टूर्नामेंट को मिलाकर लगातार तीन गोल्ड मेडल जीते हों, और टोक्यो में नंबर वन सीड रेसलर बनकर जा रही हों, लेकिन उन्हें मेडल की राह में कड़ी चुनौती मिलनी तय है. नॉर्थ कोरियन मि योंग के ओलंपिक्स में ना आने और जापानी दिग्गज माया मुकाइदा के इस सीजन कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट ना खेलने के चलते विनेश को टोक्यो के लिए नंबर वन की रैंक मिली है. और उन्हें टोक्यो में मेडल जीतने के लिए मुकाइदा के साथ इक्वाडोर की लुइसा वाल्वेर्दे और चाइना की क़िन्यु पैंग जैसी दिग्गजों से पार पाना होगा.
क्या रेसलर बजरंग पुनिया खत्म कर पाएंगे ओलंपिक मेडल का इंतजार?
Advertisement