The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सिराज ने बता दिया विराट का पूरा रूटीन, कहा 'चाहे सेंचुरी बनाई हो या ज़ीरो...'

सिराज ने अपने पिता की मौत पर भी बात की.

post-main-image
विराट कोहली की फिटनेस का जवाब नहीं (PTI फोटो)

विराट कोहली. मॉर्डन क्रिकेट के महानतम प्लेयर्स में से एक. विराट का बल्ला जब चलता है, अच्छे-अच्छे बॉलर्स पस्त हो जाते हैं. विराट की फिटनेस और उनकी डेडिकेशन दुनिया के लिए एक मिसाल है. विराट पर बात करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद सिराज ने कहा है कि विराट ने इतना कुछ हासिल कर लिया है, फिर भी उनमें अब भी भूख है. वो और भी अचीव करना चाहते हैं.

यूट्यूब पर 'ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस' नाम के शो पर सिराज ने विराट पर ढेर सारी बात की. साथ ही उन्होंने अपने पिता के गुज़रने वाले लम्हे के बारे में भी बताया. सिराट ने विराट के रूटीन  के बारे में बताया, जिससे समझ आता है 34 साल के उम्र में भी विराट कितनी मेहनत करते हैं. सिराज ने बताया -

'विराट भैया ज्यादा-से-ज्यादा रात 11 बजे तक बेड पर चले जाते हैं. चाहे उन्होंने सेंचुरी बनाई हो या ज़ीरो, वो एक सेट रूटीन फॉलो करते हैं. वो सुबह आपसे ब्रेकफास्ट पर मिलते हैं और फिर जिम में. उन्होंने फिटनेस का जो लेवल सेट किया है, वो अलग ही दर्जे पर है. इतना कुछ अचीव करने के बावजूद वो रिलैक्स नहीं करते हैं. उन में अब भी और बेहतर होने की भूख है. मेरा उनको सलाम.'

ये किसी भी युवा क्रिकेटर के लिए एक सीख है. कैसे विराट कोहली इतने सफल हुए और अभी भी उस मुकाम पर कायम हैं. विराट ने IPL 2023 में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. RCB के लिए ओपन करते हुए विराट ने 11 मैच में छह पचासे जड़े हैं. उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठते रहे हैं, पर सेट होने के बाद विराट ने तेज़ी से रन्स बनाए हैं. अब तक उन्होंने 42 की औसत से 420 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133 का रहा है. विराट फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में छठे नंबर पर हैं.

वापस सिराज की ओर चलते हैं. 2020-21 बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ के दौरान सिराज के पिताजी गुजर गए थे. पर कोविड प्रोटोकॉल्स के चलते सिराज घर नहीं लौट सके थे. उसी सीरीज़ में सिराज ने अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था. राष्ट्रगान पर सिराज की आंखें नम हो गई थी. उन्होंने ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस में इसपर बात करते हुए कहा -

'मेरा टेस्ट डेब्यू बहुत अच्छा रहा था. मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते थे - बेटा, टेस्ट क्रिकेट खेलना. असली इज़्ज़त वहीं है. अगर वो जिंदा होते तो इस बात से खुश होते कि उनके बेटे ने उनका सपना पूरा किया. उनकी दुआएं हमेशा मेरे साथ है.'

बताते चलें, सिराज के करियर का श्रेय विराट को दिया जाता है. सिराज ने जब RCB के लिए डेब्यू किया, विराट कप्तान थे. सिराज ने इस सीज़न 11 मैच में 15 विकेट्स झटके हैं. RCB के लिए इससे ज्यादा विकेट्स किसी ने नहीं लिया है.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव की बैटिंग देख, विराट कोहली ने इंस्टा पर क्या शेयर किया?