विराट ने खुद बता दी 18 नंबर की जर्सी पहनने की इमोशनल वजह!

04:05 AM May 19, 2023 | सूरज पांडेय
Advertisement

विराट कोहली. SRH के खिलाफ़ इन्होंने कमाल कर दिया. किंग कोहली ने 187 रन की चेज में सिर्फ़ 63 गेंदों पर 100 रन बना डाले. और इस प्रदर्शन के बाद उनका एक इंटरव्यू वायरल सा हो गया. दरअसल मैच से पहले कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की थी.

Advertisement

और इस बातचीत में कोहली ने बताया था कि उन्होंने वह इंडिया और RCB के लिए 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं. उन्होंने बताया कि इस नंबर से उनके जीवन की दो बड़ी घटनाएं जुड़ी हैं. हालांकि उन्होंने एक बड़ा खुलासा ये भी किया कि उन्होंने ये नंबर खुद सेलेक्ट नहीं किया था. लेकिन बाद में यह नंबर उनसे हमेशा के लिए जुड़ ही गया.

# Virat Jersey Number

पूर्व भारतीय कप्तान के मुताबिक उन्होंने यह नंबर खुद से नहीं चुना था. लेकिन यह अंडर-19 के दिनों से ही उनके साथ जुड़ा हुआ है. कोहली ने इस बातचीत के दौरान इस नंबर के साथ अपने लौकिक संबंध का भी खुलासा किया. कोहली यह भी बोले कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका जर्सी नंबर इतना आइकॉनिक हो जाएगा. कोहली ने कहा,

'इस नंबर के साथ एक लौकिक संबंध है. ईमानदारी से कहूं, तो जब मैं इतने सारे लोगों को मेरा जर्सी नंबर और नाम पहने देखता हूं तो मुझे बहुत गज़ब एहसास होता है. यह बहुत गज़ब का एहसास है क्योंकि मैंने कभी ये कल्पना भी नहीं की थी कि मैं एक दिन इस पोजिशन में होऊंगा. एक वक्त था जब मैं एक बच्चा था और अपने हीरो की जर्सी पहनना चाहता था.'

कोहली ने आगे बताया कि उन्हें अपनी पहली इंडिया अंडर-19 जर्सी 18 नंबर की मिली थी. और इसके बाद उनके जीवन की दो बड़ी घटनाएं इसी तारीख पर घट गईं. जिसके बाद उन्होंने इस जर्सी नंबर को ना बदलने का फैसला किया. कोहली बोले,

'ईमानदारी से कहूं तो 18 की शुरुआत बस एक नंबर के रूप में हुई जो मुझे अपनी पहली अंडर-19 इंडिया जर्सी के साथ मिला. मैंने कभी ये मांगा नहीं, यह बस मुझे मिल गई थी. लेकिन फिर ये मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण नंबर बन गया. इंडिया के लिए मेरा डेब्यू 18 अगस्त 2008 को हुआ. जबकि मेरे पिता का देहांत 18 दिसंबर 2006 को हुआ. मेरे जीवन की दो महत्वपूर्ण तारीखें 18 हैं.'

इस इंटरव्यू के बाद हुए मैच में कोहली ने कमाल कर दिया और संयोग देखिए इस दिन भी तारीख 18 थी. कोहली ने SRH के खिलाफ 63 गेंदों में 100 रन की पारी खेली. इस पारी की बदौलत RCB ने मैच को आठ विकेट से जीत लिया.

इससे पहले SRH ने पहले बैटिंग करते हुए 186 रन बनाए थे. होम टीम के लिए हेनरिख क्लासेन ने 51 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली. लेकिन विराट और डु प्लेसी ने उनकी इस पारी को बर्बाद कर दिया.

दोनों ने पहले विकेट के लिए 172 रन की पार्टनरशिप कर मैच खत्म कर दिया. डु प्लेसी ने 47 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप पर अपना दावा और मजबूत कर लिया. जबकि विराट कोहली भी इस रेस के टॉप-5 में आ गए हैं.

Advertisement
Next