The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अनुष्का और बैंगलोर की पब्लिक ने विराट को ट्रोल किया, जवाब आया... 'शर्म करो यार'!

विराट-अनुष्का के ये मोमेंट्स भी मौज कर देंगे.

post-main-image
विराट-अनुष्का के बीच मजे़दार बातचीत (Courtesy: Video screenshot)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक दूसरे के मज़े ले रहे हैं. इसी वीडियो में बैंगलोर की पब्लिक ने विराट को ट्रोल भी किया, जिसपर विराट का जवाब भी आया है. ये वीडियो बैंगलोर के एक इवेंट का है.

इवेंट के होस्ट विराट से पूछते हैं -

‘आपकी बेस्ट इनिंग्स कौन सी है?’

विराट तपाक से कहते हैं.

‘बेस्ट इनिंग्स...? अभी लास्ट मैच…’

विराट के ये कहते ही लोग ताली बजाने लगते हैं. जोर से हंसने लगते हैं. और ज़ीरो का सिग्नल दिखाते हैं. दरअसल विराट इस इवेंट से ठीक पहले खेले गए मैच में ज़ीरो पर आउट हुए थे. ये सिग्नल्स देख विराट खुद भी हंसने लगे. 23 अप्रैल को विराट राजस्थान के खिलाफ ज़ीरो पर आउट हुए थे. उन्होंने हंसते हुए कहा -

‘ये बैंगलोर के हैं. अबे तुम बैंगलोर से हो (पब्लिक से...) शर्म करो यार... कितने खुश हो रहे हैं, दिखा भी रहे हैं, ज़ीरो, ज़ीरो, ज़ीरो...शाबाश!’ 

इससे पहले अनुष्का और विराट के बीच मजे़दार बातचीत हुई. वीडियो में विराट बैटिंग कर रहे होते हैं और अनुष्का कीपिंग. अनुष्का पीछे से कहती हैं -

‘कम ऑन, कम ऑन विराट... आज 24 अप्रैल है, आज तो रन बना ले...’

दोनों हंसने लगे. पब्लिक ने भी खूब मौज ली. फिर विराट ने जवाब दिया.

‘जितनी तुम्हारी पूरी टीम ने अप्रैल, मई, जून, जुलाई में रन नहीं बनाए, उतने मैच हैं मेरे... समझे!’

इसके बाद इस इवेंट पर विराट के किसी विकेट को सेलीब्रेट करने का वीडियो चलाया गया. अनुष्का ने भी विराट के सेलीब्रेशन को कॉपी किया. सेलीब्रेशन का वीडियो देख अनुष्का ने कहा -

‘कभी-कभी विराट बॉलर्स से ज्यादा सेलीब्रेट करते हैं.’

विराट का जवाब -

‘देखो, ये सब चीज़ें होती हैं मोमेंट में, ये बार-बार चला कर ऐसा नहीं किया करो यार... मेरे को बड़ी शर्म आती है.’

IPL 2023 की बात करे तो विराट के लिए ये टूर्नामेंट शानदार रहा. टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कैप्टन विराट ने 14 मैच में 53.25 की औसत से 639 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और छह पचासे भी जड़े. स्ट्राइक रेट भी 140 का रहा. हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. विराट का साथ फाफ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने निभाया, पर और कोई भी प्लेयर टीम में योगदान नहीं दे सका. IPL 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है. ये मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 
 

वीडियो: IPL 2023: शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाई सेंचुरी, विराट ने फोटो डाल कहा..