The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोहली और बाबर आज़म की तुलना कर रहे लोगों को वसीम अकरम ने सटीक जवाब दिया है!

एक बार फिर तूल पकड़ रही है कोहली और बाबर की तुलना.

post-main-image
विराट कोहली और बाबर आजम (File)

विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आज़म (Babar Azam). मौजूदा समय के दो सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स. जहां कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रन्स का अंबार लगा चुके हैं, वहीं बाबर आज़म (Babar Azam) भी अब उन्हीं की राह पर चल रहे हैं. कोहली की फॉर्म बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही, वहीं बाबर आज़म मैच दर मैच कमाल की फॉर्म दिखा रहे हैं. बाबर ने पिछले कुछ साल में काफी रन बनाए हैं, जिसके बाद से उनकी तुलना पूर्व भारतीय कप्तान से की जाने लगी है.

रविवार, 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मैच खेला जाना है. जिसका दोनों देश के क्रिकेट फ़ैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले कोहली और बाबर की तुलना का जिन्न एक बार फिर बोतल से निकल आया है. जिसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने अपनी राय रखी है.

# Babar vs Kohli पर Akram की प्रतिक्रिया

वसीम अकरम के मुताबिक अभी दोनों खिलाड़ियों की तुलना नहीं की जा सकती है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ के मुताबिक कोहली महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने कहा,

‘बाबर और विराट की तुलना की जानी स्वाभाविक है. हमारे समय में लोग इंजमाम उल हक, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर की तुलना करते थे. इससे पहले सुनील गावस्कर, जावेद मियांदाद, गुंडप्पा विश्वनाथ और जहीर अब्बास में तुलना होती थी. बाबर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास सही तकनीक है. वो रनों के भूखे हैं और फिट हैं. वो एक युवा कप्तान हैं, लेकिन बहुत तेजी से सीख रहे हैं. हालांकि, विराट के साथ उनकी तुलना करना जल्दबाजी होगी. जहां कोहली पहुंच चुके हैं, बाबर वहां पहुंचने के लिए सही रास्ते पर हैं, लेकिन इस समय उनसे उनकी तुलना करना जल्दबाजी होगी.’

# Kohli की आलोचना गलत

अकरम ने पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से बात करते हुए आगे कहा कि भारतीय फ़ैन्स द्वारा कोहली की आलोचना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा,

‘इंडियन फ़ैन्स द्वारा कोहली की आलोचना अनावश्यक है. वह क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में एक हैं. वो काफी फिट हैं और मौजूदा समय के बेस्ट फील्डर्स में उनका नाम है. जैसा कि लोग कहते हैं, कि क्लास हमेशा रहती है तो कोहली के साथ भी वही बात है. आशा करता हूं कि वो पाकिस्तान के खिलाफ़ फॉर्म में वापस नहीं आएंगे, लेकिन एशिया कप 2022 में वो जरूर वापसी करेंगे.’

पिछले दो-तीन साल से विराट कोहली लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उनके बल्ले से रन्स नहीं आ रहे हैं. जबकि शतक लगाए हुए उन्हें क़रीब तीन साल होने वाले हैं. इसके बावजूद कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 सेंचुरी है. साथ ही वो क्रिकेट में काफी रन्स भी बना चुके हैं. ऐसे में कोहली से पाकिस्तानी कप्तान की तुलना अभी जल्दबाज़ी लगती ही है.

पाकिस्तान के खिलाफ एक पचासा और विराट हेटर्स का मुंह बंद हो जाएगा