The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अश्विन होते, तो WTC Final के पहले दिन भारत का ये हाल ना होता?

ओवल में बैकफुट पर है भारत.

post-main-image
अश्विन को बहुत मिस कर रहे हैं लोग (पीटीआई)

WTC Final 2023 का पहला दिन खत्म हो चुका है. पहले सेशन में कमाल करने के बाद इंडियन बोलर्स बैकफुट पर चले गए. और ऐसा गए कि अब वापसी के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी होगी. ट्रेविड हेड और स्टीव स्मिथ ने इंडियन बोलर्स को बहुत परेशान किया. और ऐसा होते ही लोगों को फिर से रवि अश्विन याद आने लगे.

टॉस के बाद से ही लोग लगातार बात कर रहे थे कि अश्विन को मौका मिलना चाहिए. और जैसे-जैसे मैच बढ़ा, उनकी ये मांग भी बढ़ती गई. फ़ैन्स के साथ एक्सपर्ट्स भी कैप्टन रोहित के इस फैसले से नाखुश दिखे. पूर्व क्रिकेटर और मौजूद कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने क्रिकइंफो से कहा,

'मुझे थोड़ा आश्चर्य है कि ऑस्ट्रेलिया में लेफ्ट हैंडर्स की संख्या को देखने के बाद भी अश्विन को जगह नहीं मिली. इसलिए, मैं उम्मीद करता हूं कि यह फैसला पूरी तरह से पिच को देखते हुए लिया गया है और यहां पेस बोलर्स के लिए मूवमेंट होगी. ना सिर्फ पहले दिन, बल्कि दूसरे और तीसरे दिन भी. ऐसा हुआ तो ये अच्छा सेलेक्शन हो जाएगा.'

मांजरेकर ने आगे ये भी कहा कि भारत ने जब पिछला WTC Final खेला था, तब से अब तक अश्विन काफी बदल चुके हैं. मांजरेकर की मानें तो अश्विन का मौजूदा वर्ज़न इन हालात में अच्छा प्रदर्शन करता. मांजरेकर बोले,

'कई कारणों से अश्विन एक अच्छा सेलेक्शन साबित होते और साथ ही बैटिंग में भी थोड़ी गहराई आती. और जो अश्विन हमने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ WTC फाइनल में देखा था, और जो हम अभी देख रहे हैं, दोनों में काफी अंतर है. और अश्विन इन हालात में अच्छा प्रदर्शन करते.'

वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन रिकी पॉन्टिंग ने इस बारे में कहा,

'उन्होंने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी है, और अब वे नई गेंद से थोड़ा नुकसान पहुंचाना चाहेंगे. क्योंकि जैसे-जैसे गेम बढ़ेगा, मैं सोचता हूं कि गेंद घूमेगी और फिर वो चाहते कि अश्विन गेंद को ऑस्ट्रेलियन लेफ्ट हैंडर्स से दूर घुमाएं, लेकिन वह तो हैं ही नहीं.'

बात मैच की करें तो भारत ने उस्मान ख़्वाजा का विकेट जल्दी लिया. और फिर कुछ देर के अंदर ही डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन को भी निपटा दिया. लेकिन इसके बाद उनसे एक भी विकेट नहीं लिया गया. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ़ तीन विकेट खोकर 327 रन बना डाले. ट्रेविस हेड सिर्फ़ 156 गेंद पर 146, जबकि स्टीव स्मिथ 227 गेंदों पर 95 रन बनाकर नाबाद हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने एक वक्त पर सिर्फ़ 76 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन हेड और स्मिथ ने 251 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को परेशानी से उबार दिया. अब दिन के दूसरे दिन भारतीय बोलर्स वापसी नहीं कर पाए, तो टीम इंडिया का WTC जीतने का ड्रीम, ड्रीम ही रह जाएगा.