The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अब हमें हल्के में नहीं ले सकते... WTC फाइनल से पहले कोहली की दो टूक!

ऑस्ट्रेलिया से खेलते वक्त...

post-main-image
विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेलना पसंद है (पीटीआई फाइल)

WTC Final 2023 से पहले विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कई इंट्रेस्टिंग चीजें कहीं. कोहली ने कहा कि भारत को अब हल्के में नहीं लिया जा सकता. भारत को WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.

कोहली ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की प्रतिद्वंद्विता पहले जैसी नहीं रह गई. अब इसमें पहले से ज्यादा सम्मान आ गया है क्योंकि टीम इंडिया ने अपना प्रदर्शन काफी बेहतर किया है. कोहली बोले,

'शुरू में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच की प्रतिद्वंद्विता ज्यादा इंटेंस होती थी. काफी तनाव भरा माहौल होता था. लेकिन जबसे हमने ऑस्ट्रेलिया में दो सीरीज़ जीती हैं, अब यह ज्यादा रेस्पेक्ट वाली बात हो गई है. एक टेस्ट टीम के रूप में हमें हल्के में नहीं लिया जा सकता. हम विपक्षियों के बीच अपनी ये रेस्पेक्ट साफ देखते हैं. वे अपने माहौल में भी हमसे कड़ी टक्कर की उम्मीद करते हैं. हम हमें हल्के में एकदम नहीं लिया जा सकता.'

टीम इंडिया हफ्ते भर पहले ही IPL खत्म कर इंग्लैंड पहुंची है. और इन्हें तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिला है. लेकिन कोहली का मानना है कि न्यू्ट्रल वेन्यू से तालमेल बिठाना दोनों टीम्स के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. कोहली बोले,

'ओवल में बैटिंग के लिए जाते वक्त आप एक खास तरह की कंडिशन की उम्मीद नहीं कर सकते. जल्दी से अडॉप्ट और एडजस्ट करना होगा. दोनों टीम्स के लिए यह एक मैच है. जो टीम बेहतर अडॉप्ट करेगी, वही जीतेगी. यही WTC की खूबसूरती है. न्यूट्रल वेन्यू पर दो टीम्स होती हैं और उन्हें अडॉप्ट करते देखना, इसकी खूबसूरती में शामिल है.'

कोहली ने पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का सामना किया था, उन्होंने अपना 28वां टेस्ट हंड्रेड मारा था. हालांकि ये टेस्ट अहमदाबाद में हुआ था, जिसके हालात ओवल से काफी अलग थे. लेकिन जाहिर तौर पर वो सेंचुरी इस बड़े गेम में उतरते वक्त कोहली को आत्मविश्वास देगी.

पिछले कुछ वक्त तक कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. लेकिन उन्होंने इस वक्त को पीछे छोड़ा. और एक बार फिर से टीम इंडिया के अहम सदस्य बनकर उभरे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की भी तारीफ़ की. वह बोले,

'ऑस्ट्रेलिया बहुत कंपटिटिव साइड है. अगर उन्हें जरा सी भी छूट देंगे, वे पूरी ताकत से हमला कर इसका फायदा उठाएंगे. उनके पास इसकी क्षमता है. यही कारण है कि उनके खिलाफ़ मेरा मोटिवेशन और बढ़ जाता है और मुझे अपने गेम को और बेहतर करना पड़ता है. ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए मुझे आगे आकर अपने खेल का लेवल और उठाना पड़ता है.'

कोहली ने यह भी कहा कि बल्लेबाजों को यहां सावधानी से काम लेना होगा. उन्हें फ्लैट विकेट्स नहीं मिलेंगे. इसलिए बल्लेबाजों को हालात से तालमेल बिठाकर आगे बढ़ना होगा. कोहली ने ये भी कहा कि यहां टेक्नीक और बैलेंस की बहुत जरूरत पड़ेगी. और बेहतर करने के लिए ये दोनों ही महत्वपूर्ण होंगे.

वीडियो: IPL 2023: शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाई सेंचुरी, विराट ने फोटो डाल कहा..