The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रहाणे टेस्ट टीम में, सूर्यकुमार और सरफराज फैंस इंटरनेट पर तोड़-फोड़ करने लगे!

रहाणे अंदर, सूर्या क्यों बाहर, सरफराज को मौका क्यों नहीं, बवाल चालू है...

post-main-image
लंबे समय बाद हुई रहाणे की वापसी (PTI/Twitter)

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane). IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रहाणे ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है. रहाणे को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह दी गई है. फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. जहां भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

IPL में पहली बार CSK की तरफ से खेल रहे रहाणे अब तक पांच मैच में 199.04 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बना चुके हैं. ये इस सीजन अब तक किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है. ऐसे में उनके टीम में चुने जाने के बाद कुछ फैन्स ने ट्विटर पर खुशी जाहिर की. जबकि कुछ फैन्स सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान को टीम में नहीं चुने जाने पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एकदम लड़े-भिड़े जा रहे हैं…

एक ट्विटर यूजर ने लिखा,

‘अजिंक्य रहाणे इस बार टीम इंडिया की टीम में अकेले नहीं जा रहे हैं. बल्कि इस बार उनके पीछे उनका सबसे बड़ा फैन बेस भी है.’

एक अन्य यूजर ने रहाणे की फोटो को एडिट कर लिखा,

‘रहाणे को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में शामिल किया गया. उनके जैसा प्लेयर इसका सही हकदार है'
 

वहीं एक यूजर ने लिखा,

इतिहास गवाह है कि IPL के प्रदर्शन के आधार पर टीम में वापसी करने वाले प्लेयर चोक कर जाते हैं

एक और यूजर ने लिखा,

‘साल 2040 में भी टेस्ट में खराब रिकॉर्ड होने के बावजूद हमें रहाणे, पुजारा और राहुल को चुनना होगा. क्योंकि हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है.’

एक और यूजर ने लिखा,

अजिंक्य रहाणे को आईपीएल फॉर्म के कारण टेस्ट में जगह मिली है और आईपीएल फॉर्म की वजह से सरफराज खान इससे चूक गए. हमें इस बात पर आश्चर्य नहीं होगा अगर सरफराज रणजी खेलना बंद कर दें और पूरी तरह से आईपीएल खेलना शुरू कर दें. मुझे यकीन है इसके बाद वो निश्चित रूप से टीम में चुने जाएंगे.'

एक और यूजर ने सूर्या को टीम से बाहर होने को लेकर लिखा,

‘सूर्यकुमार यादव को अब एक विकल्प के तौर पर भी नहीं देखा जा रहा है. फिर बीसीसीआई ने कुछ महीने पहले उन्हें टेस्ट मैच खेलने के लिए क्यों चुना? और स्टार स्पोर्ट्स ने उन्हें इस पोस्टर में क्यों जगह दी?’

रहाणे ने जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. जिसके बाद खराब फॉर्म के कारण उनसे उप कप्तानी ले ली गई थी. साथ ही उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया. हालांकि टेस्ट टीम से बाहर जाने के बाद रहाणे ने इसी साल दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया. जबकि रणजी ट्रॉफी में एक दोहरा शतक भी लगाया था. इन दोनों टूर्नामेंट को मिलाकर रहाणे ने कुल 634 रन बनाए थे. वहीं रहाणे ने इंग्लिश कंडीशन में काफी क्रिकेट खेला है. ऐसे में उनका अनुभव टीम के लिए काफी अहम हो सकता है. 

बताते चलें कि भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल किया था. इस दौरान टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैच की सीरीज़ में 2-1 से बढ़त हासिल की थी.

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट

वीडियो: धोनी रिव्यू सिस्टम KKR के खिलाफ भी कमाल कर दिया