The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रैना की रिटायरमेंट पर क्या बोले क्रिकेट के दिग्गज?

क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायर हुए रैना.

post-main-image
सुरेश रैना ने सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा (File)

टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को अलविदा कह दिया है. मंगलवार, 6 सितंबर को रैना ने एक ट्वीट के जरिए IPL समेत देश की घरेलू क्रिकेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है. वो इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. रैना के इस ऐलान के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और इरफान पठान (Irfan Pathan) समेत कई दिग्गजों ने शानदार करियर के लिए उन्हें बधाई दी है.

# Raina ने लिया संन्यास

सुरेश रैना ने ट्वीट कर लिखा कि वो अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

‘देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात थी. मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करता हूं. साथ ही मैं BCCI. यूपी क्रिकेट संघ, CSK और राजीव शुक्ला सर का धन्यवाद करता हूं. मुझ पर भरोसा दिखाने और सपोर्ट करने के लिए मेरे फ़ैन्स को भी शुक्रिया.’

# दिग्गजों ने Raina को दी बधाई

भारतीय टीम के दिग्गज और रैना के साथी खिलाड़ी रह चुके युवराज सिंह, इरफान पठान और अमित मिश्रा ने उन्हें बधाई दी है. युवराज ने अपने ट्वीट में लिखा,

‘वेल डन, सुरेश रैना. आपने इस खेल को अपना सब कुछ दिया. आओ फिर लेजेंड्स क्रिकेट खेलें.’

वहीं, इरफान पठान ने रैना को बधाई देते हुए उनके कवर ड्राइव की तारीफ की. पठान ने ट्वीट किया,

‘भाई आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं. अभी भी आपके उन कवर ड्राइव्स को देखना पसंद करूंगा.’

पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने रैना को बधाई देते हुए ट्वीट किया,

'इंडियन क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेली गई बहुमूल्य पारियों के लिए हर क्रिकेट फैन आपको याद रखेगा. ''रैना, है ना'' कहने के लिए कई पल देने के लिए धन्यवाद.'

जबकि दिग्गज ओपनर रॉबिन उथप्पा ने लिखा,

‘भाई, एक बेहतरीन करियर के लिए आपको बधाई. आगे आने वाले समय के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.’

वहीं उनकी IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर लिखा,

‘अन्बुदेन की गलियां ये कभी नहीं भूल सकतीं कि चिन्ना थला हम सभी के लिए क्या मायने रखते थे! धन्यवाद, मिस्टर IPL!’

# Raina का IPL करियर शानदार रहा है

मिस्टर IPL के नाम से मशहूर रैना का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन कमाल का रहा है. 205 मैच में 32.51 की औसत से उनके नाम कुल 5528 रन हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.76 का रहा है. जिसमें एक शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम 25 विकेट भी हैं.

रोहित शर्मा ने बताया किस वजह से हुई पाकिस्तान से हार