युवराज सिंह (Yuvraj Singh). भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी. टीम इंडिया के सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल में भी ख़ासा दिलचस्पी रखते हैं. सोशल मीडिया पर युवी का फुटबॉल के प्रति प्रेम अक्सर देखने को मिलता है. सोमवार, 10 अक्टूबर को युवी ने अपनी फेवरेट टीम मैनचेस्टर यूनाईटेड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को एक बड़े मुकाम को हासिल करने पर बधाई दी.
फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के एक मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. फुटबॉल क्लब एवर्टन के खिलाफ़ गोल करने के साथ ही वो क्लब फुटबॉल में 700 गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. स्टार स्ट्राइकर के गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एवर्टन को 2-1 से हराया.
रोनाल्डो के इस बड़े रिकॉर्ड को लेकर युवराज सिंह ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. हालांकि इस दौरान युवराज सिंह एक ऐसी गलती कर बैठे, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल करने लगा.
#Yuvraj singh हुए ट्रोल
युवराज सिंह ने रोनाल्डो को उनके 700वें गोल के लिए बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा,
‘किंग वापस आ गए हैं. फॉर्म टेंपरेरी होती है, जबकि क्लास परमानेंट. 700 के क्लब में आपका स्वागत है, क्रिस्टियानो रोनाल्डो.’
इसी ट्वीट में युवराज सिंह एक फैक्चुअल गलती कर बैठे. दरअसल रोनाल्डो क्लब लेवल पर 700 गोल मारने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर हैं. लेकिन युवराज ने 700 क्लब में स्वागत वाली जो बात लिखी, उसे लेकर फैन्स ने भारतीय दिग्गज की गलती पकड़ ली और उन्हें ट्रोल करने लगे.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा,
‘700 गोल के क्लब में रोनाल्डो दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.’
वहीं एक और यूजर ने लिखा,
‘वेलकम टू 700 क्लब? आप किस 700 क्लब में शामिल हैं?’
जबकि एक और यूज़र ने लिखा,
‘क्या आप ऑलरेडी 700 के क्लब में शामिल हैं? आप उनका स्वागत क्यों कर रहे हैं.’
वहीं एक और यूजर ने उन्हें इंग्लिश सीखने की नसीहत देते हुए कहा,
‘भाई आप थोड़ा अंग्रेज़ी सीखो. वह इस समय फुटबॉल के इतिहास में 700 क्लब गोल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. और आप इसका पार्ट नहीं हैं.’
#Ronaldo ने रचा इतिहास
बात क्रिस्टियानो रोनाल्डो की करें तो उनके नाम 943 क्लब मैच में कुल 700 गोल और 222 असिस्ट हैं. हालांकि रोनाल्डो ने ये गोल फुटबॉल 4 क्लब के लिए किए हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 450 गोल रियाल मैड्रिड के लिए, जबकि 144 मैनचेस्टर यूनाइटेड, 101 यूवेंटस और 5 स्पोर्टिंग क्लब के लिए किये हैं. वहीं इस मामले में रोनाल्डो के बाद दूसरे नंबर पर लियोनल मेसी हैं. जिनके नाम कुल 825 मुकाबलों में 691 गोल हैं.
T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अब MS Dhoni ही बचा सकते हैं, क्यों बोले फैन्स