The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रात में Apple ये सब आइटम लेकर आया है, इंडिया के लिए दाम और डेट भी पता चल गया!

इंडिया में 26,990 रुपये होगा दाम!

post-main-image
Apple event में लॉन्च हुए आठ प्रोडक्टस

Apple ने अपनी iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कैलिफॉर्निया के Cupertino स्थित Apple Park में आयोजित Apple Event में iPhone 14 सीरीज के चार मॉडल, AirPods Pro 2 और Apple Watch Series 8 को लॉन्च किया गया.

6.1-इंच की स्क्रीन वाले आईफोन 14 ने मिनी आईफोन की जगह ली है वहीं  iPhone 14 Plus में 6.7-इंच की स्क्रीन दी गई है. बात करें प्रो मॉडल की तो iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में ऐपल ने कई बड़े बदलाव किए हैं. दोनों प्रो मॉडल से नोच हटा दी गई है और नए डिस्प्ले को Dynamic Island नाम दिया गया है. कैमरे को अपग्रेड करके 48 मेगापिक्सल किया गया है.

आईफोन 14

इसके अलावा कंपनी ने वॉच सीरीज 8 को बड़े डिस्प्ले और बॉडी-टेम्परेचर सेंसर सहित ज्यादा हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. कंपनी की नई वॉच Temperature Sensor, कार क्रैश डिटेक्शन , Low Power Mode और International Roaming जैसे फीचर्स से लैस है. Temperature Sensor फीचर्स महिलाओं की हेल्थ पर फोकस करता है. यह बॉडी टेम्प्रेचर में होने वाले बदलाव का पता लगाकर पीरियड की शुरुआत के बारे में आगाह कर सकता है. हालांकि SE 2 भी पेश की गई लेकिन आकर्षण का केंद्र रही अल्ट्रा मॉडल. 49 मिमी केस के साथ वॉच अल्ट्रा की भारत में कीमत 89,900 रुपये होगी. कंपनी का दावा है कि एपल वॉच अल्ट्रा एक बार चार्ज करने पर 36 घंटे चलेगी और इसमें सबसे सटीक GPS मिलेगा. यह वॉच 40 मीटर गहरे पानी में भी काम करती है. एप्पल ने वॉच अल्ट्रा को खासतौर पर एक्सट्रीम एथलीट और एक्सपर्ट ड्राइवर्स के लिए डिजाइन किया है.  

एपल वॉच अल्ट्रा

iPhone 14 सीरीज के चारों मॉडल में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी. नवंबर से मिलने वाली ये सुविधा फिलहाल अमेरिका और कनाडा में ही उपलब्ध होगी. इस फीचर के आने से फोन में नेटवर्क नहीं होने पर भी Emergency मैसेज भेजे जा सकेंगे. iPhone 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स, लेटेस्ट A16 चिपसेट पर चलेंगे वहीं iPhone 14 और 14 Plus, पिछले साल वाले A15 चिपसेट पर रन होंगे. प्रो मॉडल में 60 प्रतिशत बड़े सेंसर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा अलावा, इसमें अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो फोटोग्राफी के लिए डुअल 12-मेगापिक्सल सेंसर हैं. वीडियोग्राफी के लिए एक्शन मोड जैसे फीचर ही ऐड किए गए हैं जो किसी भी कंडीशन में वीडियो को स्थिरता प्रदान करेंगे. आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस 5 कलर में मिलेंगे.  

आईफोन 

भारत में आईफोन 14 की कीमत 79,900 से 1,09,900 रुपए होगी. आईफोन 14 प्लस 89,900 से 1,19,900 रुपए के बीच में उपलब्ध होगा. आईफोन 14 प्रो के लिए 1,29,900 से 1,79,900 रुपए चुकाने पड़ेंगे. वहीं आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900 से 1,89,900 रुपए होगी.

पूरी दुनिया की तरह 9 सितंबर से इन फोन्स को प्रीऑर्डर किया जा सकेगा. 16 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

एयर पॉडस प्रो 2 

Apple Event में एयरपॉड्स प्रो 2 भी लॉन्च किए गए हैं. टच सेंसर के साथ आने वाले एयरपॉड्स प्रो 2 की कीमत 249 डॉलर होगी. इंडिया में 26,990 रुपये होगा दाम. यह 9 सितंबर को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और बिक्री 23 सितंबर से शुरू होगी. Apple का सबसे ताजातरीन ऑपरेटिंग सिस्टम iOS-16 भी सोमवार 12 सितंबर से सभी के लिए उपलब्ध होगा. 

वीडियो: Jio के बाद अब एयरटेल और रियलमी लाने वाले हैं सस्ते 5G स्मार्टफोन