ठीक-ठाक कीमत में आने वाले झामफाड़ 5G फोन, जिनके फीचर्स भी बढ़िया हैं

09:56 AM Mar 21, 2023 | सूर्यकांत मिश्रा
Advertisement

बजट है 30 हजार रुपये और एक बढ़िया सा स्मार्टफोन चाहिए. चिंता मत करिए, हम आपको कुछ ऑप्शन बताते हैं. आपको कहेंगे, क्या बात है सीधे पॉइंट पर. कोई कहानी नहीं बतानी है. अरे जनाब, जमाना 5G का है. मतलब, बहुत तेज डेटा स्पीड का. ऐसे में हम जब तक कुछ बताएं, तो हो सकता है कि दो-चार स्मार्टफोन और लॉन्च हो जाएं. इसलिए अब सीधे पॉइंट पर आते हैं.

Advertisement

iQOO Neo 7 5G

मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ आता है iQOO Neo 7 5G. 6.78 इंच की स्क्रीन, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट को सपोर्ट करती है. फोन की खासियत है इसकी फास्ट चार्जिंग. कंपनी का दावा है कि 10 मिनट में 50 परसेंट चार्ज होगा स्मार्टफोन. 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे आपको. मोशन कंट्रोल और 90 फ्रेम प्रति सेकंड जैसे फीचर्स की वजह से गेमिंग का मजा भी आसानी से लिया जा सकता है. फ़ोटो लेने के लिए 64 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन वाला कैमरा भी है. बात करें कीमत की तो एमेजॉन पर इसका दाम है 29,999रुपये.

iQOO Neo 7 5G

Oppo Reno8 5G

120 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ 3D कर्व वाली स्क्रीन. फोन का सबसे बड़ा हाईलाइट है इसका 108 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा. इसके साथ आपको 67 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग भी मिलेगी. दाम है तीस हजार में पूरे एक रुपया कम. मतलब 29,999रुपये. 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर और 4690 mAh की बैटरी भी लगी हुई है.  

Oppo Reno8 5G

Redmi Note 12 Pro 5G

कीमत है 27999रुपये. स्मार्टफोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ आता है, तो स्टोरेज के लिए 128 जीबी और 256 जीबी के विकल्प हैं. बात करें फोटोग्राफी की तो ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा आपको. 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है तो 16 मेगपिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा भी है. बैटरी है 5000 mAh जो 67 वॉट टर्बो चार्ज सपोर्ट करती है. कंपनी चार साल का सिक्योरिटी अपडेट और दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट भी देने वाली है.

Redmi Note 12 Pro 5G

Nothing Phone (1)

वैसे तो बाजार में Nothing Phone (2) के आने की अफवाह है लेकिन वो साल की दूसरी छमाही के पहले नहीं आने वाला. इसके साथ उसकी कीमत भी पहली जनरेशन से अधिक ही होगी. बात करें Nothing Phone (1) की तो वो आज की तारीख में 30999 रुपये में उपलब्ध है. स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव और टाइम पर सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा आपको. फोन के तमाम फीचर्स के साथ इसकी खासियत है बैक पैनल. बैक पैनल में लाइटिंग जिसको कई तरीके से बदला जा सकता है.

Nothing Phone (1)

Google Pixel 6a

गूगल की तरफ से आने वाला बजट स्मार्टफोन. और अब तो आखिरकार 5G भी आ ही गया. सच्ची में जब हम स्टोरी लिख रहे थे तब गूगल इंडिया ने खुद बताया. 

बात करें फोन की तो स्टॉक एंड्रॉयड के साथ अपडेट भी टाइम पर मिलेंगे. पिक्सल है तो फोटो अच्छे होंगे ही. स्क्रीन मिलेगी 6.14 इंच. 128 जीबी का स्टोरेज और 6 जीबी रैम. फ्लिपकार्ट पर कीमत है 28,999 रुपये. पिक्सल 6a बजट में बढ़िया स्मार्टफोन है. बस एक दिक्कत है. आफ्टर सेल्स सर्विस का हमारा अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा है. 

Advertisement
Next