The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

भारी-भरकम सामान उठाया,कलाबाजी पर कलाबाजी, इस रोबोट को देख विश्वास नहीं होगा!

वीडियो वायरल हो गया है.

post-main-image
ऐटलस का कमाल (इमेज-बोस्टन डायनेमिक्स)

रोबोट (Robot) तो आपने बहुत सारे देखे होंगे. नॉर्मल काम करने वाले से लेकर मशीनों के साथ काम करते हुए. लेकिन क्या आपने पूरे परफेक्शन के साथ किसी रोबोट को गुलाटी मारते, लोहे के बड़े से फ्रेम पर स्टेप-बाय-स्टेप चढ़ते हुए देखा है? शायद नहीं. इसलिए हम आपको दिखाते हैं एक ऐसा ही रोबोट, जो पूरी स्टाइल में कलाबाजी करता है. रोबोट सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल है. 50 लाख के करीब इंप्रेशन सिर्फ ट्विटर पर हैं. इतना ही नहीं, इन सबके बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाला ट्विस्ट भी है.

बोस्टन डायनेमिक्स (Boston Dynamics), एक अमेरिकी इंजीनियरिंग और रोबोटिक्स डिजाइन कंपनी है. थोड़ा और जानें, तो ये कंपनी 1992 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से बनी है. हालांकि, आज इसका मालिकाना हक मशहूर कार निर्माता कंपनी हुंडई के पास है. यही बोस्टन डायनेमिक्स तमाम तरीके के रोबॉट्स बनाती है. इंसान से लेकर कुत्ते की तरह दिखने वाले. इसी कंपनी ने अपने एक रोबोट Atlas में कुछ नए फीचर जोड़े हैं.

आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ऐटलस लकड़ी उठाकर तकरीबन डांस करते हुए काम कर रहा है. आसानी से भारी-भरकम सामान इधर-उधर कर रहा है. इतना ही नहीं, बल्कि रोबोट भाई बाकायदा गुलाटी मार रहा है.

अब तक इस वीडियो को 5 मिलियन बोले तो 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कुल 41 हजार लाइक्स और 9 हजार से ज्यादा रीट्वीट. इतना ही नहीं, Aaron Levie नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडीओ को शेयर किया तो खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने स्वीट ड्रीम लिखकर इसका जवाब दिया. जाहिर सी बात है हर कोई इस रोबोट की कलाबाजियों से प्रभावित है.

अब बात इसके अंदर के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की. दरअसल, AI Breakfast ने इस वीडीओ को ट्वीट करते हुए लिखा. AI कैसे सॉफ्टवेयर को तितर-बितर करने वाला है, लेकिन असल मजा तो तब आएगा जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हार्डवेयर में अपनी करामात दिखाएगा. 

ऐटलस इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. बहरहाल आपको ये रोबोट कैसा लगा, कॉमेंट सेक्शन में बताइए. 

वीडियो: बर्नार्ड अरनॉल्ट कौन हैं जो एलन मस्क को पिछाड़ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने?