The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

आपकी नौकरी जाने वाली है? ChatGPT खाएगा, खुद बताया, लोग क्या-क्या बोले?

आपकी हमारी नौकरी इस लिस्ट में तो नहीं है?

post-main-image
तस्वीर साभार: Prashanth Rangaswamy Twitter

(1) डाटा एंट्री क्लर्क-Data Entry Clerk

(2) कस्टमर सर्विस रेप्रिज़ेनटिव - Customer Service Representative

(3) प्रूफ रीडर - Proofreader

(4) पैरालीगल - Paralegal

(5) बही-खाता संभालने वाला - Bookkeeper

(6) अनुवाद करने वाला - Translator

(7) कॉपीराइटर - Copywriter

(8) बाजार पर निगाह रखने वाले - Market Research Analyst

(9) सोशल मीडिया मैनेजर - Social Media Manager

(10) मीटिंग फिक्स करने वाले - Appointment Scheduler

(11) फोन से सेल्स करने वाले - Telemarketer

(12) एक जगह रहकर किसी ऑफिस या व्यक्ति का काम संभालने वाले - Virtual Assistant

(13) साउंड फाइल सुनकर स्क्रिप्ट लिखने वाले - Transcriptionist

(14) न्यूज रिपोर्टर - News Reporter

(15) ट्रैवल एजेंट - Travel Agent

(16) ट्यूशन पढ़ाने वाले - Tutor

(17) तकनीकी सपोर्ट देने वाले - Technical Support Analyst

(18) ईमेल से मार्केटिंग करने वाले - Email Marketer

(19) कॉन्टेन्ट मॉडरेटर - Content Moderator

(20)भर्ती करने वाले या कहें नौकरी पर रखने वाले - Recruiter  

ये उन नौकरियों की लिस्ट है, जिनके बारे में ChatGPT-4 नामक इस नए चरस ने एलान किया है कि वो खा जाएगा. अब आपकी वाली इस लिस्ट में है, तो देख लीजिए. न्यूज़ रिपोर्टर वाली है, तो अपन चिंता करेंगे या नहीं, वो भी देखा जाएगा.

ये लिस्ट कैसे सामने आई? जब एक यूजर ने इसके लेटेस्ट वर्जन ChatGPT-4 से इसके बारे में पूछा.

20 जॉब जिनको ChatGPT-4 खत्म कर सकता है

Prashanth Rangaswamy नाम के यूजर ने जब चैट बॉट से पूछा कि ऐसे 20 जॉब बताओ जो AI रिप्लेस कर सकता है. प्रशांत ने इसको रेंक के हिसाब से बताने को कहा.  ChatGPT-4 ने जो जवाब दिया वो बेहद चौकाने वाला है. सबसे पहले लिस्ट पर नजर डालिए.

ये तो रही लिस्ट जो ChatGPT-4 ने बनाई. 

बस लिस्ट ही सामने नहीं आई. सामने आई लोगों की प्रतिक्रियाएं. लोग अपनी-अपनी राय लेकर सामने आए. रवि नारायण नाम के बंदे ने कहा कि ऐसा नहीं कि ये इंसानों की नौकरी खा जाएगा, काम आसान करेगा. काम के घंटे कम करेगा.

कुछ ने कहा कि ये भी हो सकता है कि मूवी रिव्यू करने वाले का काम भी खा जाए, क्या ऐसी भी संभावना है?

कुछ लोगों ने इस ओर इशारा किया कि स्ट्रक्चर बदल जाएगा. हायरिंग बदल जाएगी. उन लोगों को नौकरियों में तरजीह दी जाएगी, जिनके पास AI का ज्ञान है. और उन्हें उन कर्मचारियों की जगह पर लाया जाएगा, जिनके पास AI की जानकारी नहीं हैं. दीपन का ट्वीट देखिए :

कुछ महीनों से जो AI चैट बॉट का रोला बना हुआ है, उस पर ट्विटर के मालिक एलन मस्क का बयान आया है. मस्क ने ट्वीट करके कहा,  

"इंसान के लिए इसके बाद बचेगा ही क्या करने को? बेहतर होगा कि हम सब  Neuralink की तरफ शिफ्ट हो जाएं."

बस यही है महाराजा की कहानी…

वीडियो: मास्टर क्लास: ChatGPT-4 तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बवाल मचा देगा, तस्वीर देख सब कर देगा!